बेगूसराय ::–
विजय कुमार सिंह ::–
01 मार्च 2021, सोमवार
एक तरफ शिक्षा की हालत दिन व दिन गिरती जा रही है दूसरी तरफ सीमित सीट की वजह से मैट्रिक के बाद इंटर, स्नातक एवं स्नातकोत्तर के नामांकन के लिये बच्चों को टपला खाना पड़ता है, हर साल सभी आवेदित छात्रों के नामांकन की गारंटी करने, बेगूसराय में दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना सहित जिले के शैक्षणिक सवाल को लेकर एआईएसएफ का बेगूसराय का 20 वां सम्मेलन श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय में आयोजित होना है जिसमें जिले भर के छात्र प्रतिनिधि शामिल होंगे।
जिला सम्मेलन संगठन के दिवंगत जिला अध्यक्ष सजग सिंह को समर्पित एवं सम्मान में होगा। उपर्युक्त बातें एसबीएसएस कॉलेज के इकाई सम्मेलन के मौके पर बतौर मुख्य वक्ता एआईएसएफ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमीन हमजा ने कहा। उन्होंने कहा कि शिक्षा के सवाल पर देशभर में आंदोलन को तेज किया जाएगा। जिला मंत्री किशोर कुमार एवं कोषाध्यक्ष अमरेश कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि एआईएसएफ का अपना क्रांतिकारी इतिहास रहा है। देश की आजादी से लेकर बेहतर शिक्षा की लड़ाई में संगठन की अपनी भूमिका रही है।
ज्ञात हो कि 6 7 मार्च को होने वाले एआईएसएफ के जिला सम्मेलन से पहले विभिन्न इकाइयों का सम्मेलन हो रहा है। इसी दौरान आज दिनांक 1 मार्च 2021 को एसबीएसएस कॉलेज इकाई का सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें 15 सदसीय कमिटी का गठन किया गया जिसके अध्यक्ष बसंत कुमार एवं सचिव बिपुल
उपाध्यक्ष-अमोल,
सहसचिव-अंशु कुमार,
कोषाध्यक्ष-बिपिन कुमार को सर्वसम्मति से बनाया गया।
कार्यक्रम के दौरान ताइक्वांडो के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कैसर रेहान,नगर मंत्री विवेक कुमार,विश्विद्यालय प्रतिनिधि ने भी संबोधित किया।
मौके पर प्रतीक कुमार,आजाद,सबा प्रवीण,राकेश कुमार, संतोष कुमार सहित दर्जनो छात्र उपस्थित थे।