बेगूसराय ::–
विजय कुमार सिंह ::–
01 मार्च 2021, सोमवार
जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार जिले के वैसे सभी नागरिकों जिनकी उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक है तथा 45 से 59 वर्ष के गंभीर रोगों से ग्रसित व्यक्तियों का कोरोनावायरस टीकाकरण किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम में टीकाकरण की प्रक्रिया एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े वैज्ञानिकों एवं चिकित्सकों ने कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई को मजबूत किया है। इसलिए कोविड-19 से मुक्ति के लिए जरूरी है कि जब भी टीकाकरण का अवसर प्राप्त हो तो टीकाकरण अवश्य कराएं। उन्होंने आम जनों से टीकाकरण के बाद भी मास्क पहनने, शाररिक दूरी का अनुपालन करने जैसी सावधानियों की अपील की। उन्होंने बताया कि जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी द्वारा सूचित किया गया है कि स्वास्थ्य विभाग ने कोरोनावायरस की पात्रता हेतु कुछ शर्तें निर्धारित की गई है। इसके तहत 1 जनवरी 2021 को 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र पूर्ण करने वाले व्यक्ति तथा 45 से 59 वर्ष के बीच ऐसे महिला या पुरुष जो गंभीर रोगों से ग्रसित हैं। जिनके पास पंजीकृत चिकित्सक के स्तर से निर्गत कोमोबिडिटी प्रमाण पत्र है, उस का टीकाकरण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि टीकाकरण हेतु पात्र नागरिक 1 मार्च 2021 से निर्धारित पोर्टल www.cowin.gov.in या आरोग्य सेतु एप पर पंजीकृत करवा सकते हैं। निबंधन हेतु लाभार्थी के पास आधार कार्ड एवं मोबाइल फोन नंबर होना आवश्यक है। आधार कार्ड के नहीं रहने पर मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड आदि उपयोग में लाए जा सकते हैं। चिन्हित कोविड टीकाकरण सेंटर की सूची आरोग्य सेतु एप पर उपलब्ध होने के साथ-साथ वहां लाभार्थी के निकटतम चिन्हित कोविड वेक्सीन सेंटर के चयन की सुविधा उपलब्ध है। लाभार्थी उपलब्धता में अपनी सुविधा अनुसार टीकाकरण की तिथि का चयन कर सकते हैं। जिले के सभी सरकारी अस्पतालों के साथ आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में भी टीकाकरण की निशुल्क सुविधा उपलब्ध है।