Sat. Jul 19th, 2025

31वें बिहार राज्य शूटिंग चैंपियनशिप में इंडियन ऑयल के अधिकारियों ने लहराया परचम

बेगूसराय ::–

विजय कुमार सिंह ::–

25 फरवरी 2021, गुरुवार

31वें बिहार राज्य शूटिंग चैम्पियनशिप का आयोजन 17 से 21 फरवरी, 2021 के दौरान सिवान में किया गया।
इंडियनऑयल के बरौनी रिफ़ाइनरी में कार्यरत, आर के सिन्हा, सहायक प्रबन्धक (सिविल) और मथुरा रिफ़ाइनरी में कार्यरत, संजय बहादुर सिंह, वरिष्ठ सामाग्री अधिकारी को 0.22 राइफल शूटिंग में अपने अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
श्री आर के सिन्हा ने व्यक्तिगत प्रदर्शन के लिए 50 मीटर ओपन साइट प्रोन के लिए रजत पदक जीता तथा उन्होंने श्री संजय बहादुर सिंह के साथ मिल कर 50 मीटर प्रोन और 50 मीटर थ्री पोजीशन साइट श्रेणियों में टीम के रूप में अपनी शूटिंग के लिए दो स्वर्ण पदक जीते।

इन दोनों खिलाड़ियों के पास शूटिंग के लिए स्वभाव और जुनून है और अतीत में भी इन्होने विभिन्न राज्य और राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग चैंपियनशिप में इसी तरह के पदक जीते हैं। इस अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह में सिवान की सांसद श्रीमती कविता सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed