Sat. Jul 19th, 2025

मीनाक्षी को न्याय दिलाने के लिए युवाओं ने निकाली कैंडल मार्च

मंझौल, बेगूसराय ::–

25 फरवरी 2021, गुरुवार

मिनाक्षी को न्याय दिलाने के लिए कमला गांव के युवाओं द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया।
कैंडल मार्च कमला से मंझौल गांधी स्मारक तक निकाला गया।
जिसमें दर्जनों युवाओं का योगदान रहा। इस अवसर पर युवाओं ने कसम खाई थी जब तक मीनाक्षी को न्याय नहीं मिल जाती आंदोलन जारी रहेगा। इसिलिये युवाओं ने जिला प्रशासन से गुजारिश की है कि जल्द से जल्द दोसी पे कारवाई की जाय और बहन मीनाक्षी को न्याय जल्द से जल्द मिले।


इस मैके पर मौजूद युवा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन कुमार,
शंकर झा पूर्व पंचायत समिति, आरसीएस कॉलेज मंझौल के एबीवीपी काउंसिल मेंबर घनश्याम कुमार, कॉलेज सह मंत्री साकेत कुमार, कमला के युवा साथी अभिषेक आशीष, अंकित झा, अभिजीत, अभिनव, पल्लू, ऋषभ, सरवन, मुकेश, सौरव, भोलू , मोनू, केशव, माधव, नवनीत, आदर्श, आदित्य, रामजत्न, सुमित, मृत्युंजय, वाल्मीकि पासवान एवं बहुत सारे कमला गांव के युवाओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की ओर कसम खाई है की जब तक बहन मीनाक्षी को न्याय नहीं मिलता। तब तक हम सब आंदोलन करते रहेंगे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed