गीता कुमारी का कुलपति ने पीएचडी उपाधि हेतु मौखिकी परीक्षा लिया
समाचार संपादक – चन्द्र प्रकाश राज
छपरा : शोधार्थी गीता कुमारी का शोध निदेशक डॉ आलोक वर्मा के कुशल निर्देशन में बिहार के सामाजिक परिवर्तन में रामकृष्ण मिशन का एक विश्लेषणात्मक अध्ययन विषय पर राजनीति विज्ञान विभाग में कुलपति की उपस्थिति में बाहय परीक्षक प्रो राम रणवीर सिंह ने मौखिकी परीक्षा सम्पन्न कराई।गीता कुमारी ने कुलपति और बाह्य परीक्षक द्वारा पूछे गए सारे सवालों का संतोषजनक जवाब दिया।विदित हो कि शोधार्थी गीता कुमारी के पति उमेश शर्मा दैनिक हिंदुस्तान के पत्रकार हैं।मौखिकी परीक्षा के दौरान संकायाध्यक्ष प्रो रामध्यान राय,स्नातकोत्तर शिक्षक संघ के सचिव प्रो रणजीत कुमार,परीक्षा नियंत्रक प्रो अनिल कुमार सिंह, प्रो गजेंद्र कुमार,प्रो कुमार मोती,डॉ रुचि त्रिपाठी,विकास चौहान, गौरव सिंह,नीरज सिंह सय्यद राजा,डॉ कृष्ण कन्हैया सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।