Sat. Jul 19th, 2025

बरौनी रिफ़ाइनरी को उत्कृष्ट कोविड-19 प्रबंधन के लिए पीआरएसआई राष्ट्रीय पुरस्कार से किया सम्मानित

बेगूसराय ::–

विजय कुमार सिंह ::–
23 फरवरी 2021, मंगलवार
पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) ने हाल ही में पब्लिक रिलेशन और संचार प्रबंधन के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने हेतु देश की विभिन्न सरकारी और निजी कंपनियों को सम्मानित किया। पीएसआरआई नेशनल अवार्ड्स 2020 में विभिन्न श्रेणियों में इंडियनऑयल को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह दिनांक 21 फरवरी 2021 को श्रीमती बेबी रानी मौर्य, माननीय राज्यपाल, उत्तराखंड, डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, माननीय केंद्रीय शिक्षा मंत्री, श्री पी. बोरमन्स, अध्यक्ष, अंतर्राष्ट्रीय जनसंपर्क संघ और डॉ अजीत पाठक, राष्ट्रीय अध्यक्ष, पीआरएसआई की आभासी उपस्थिति में डिजिटल मंच पर आयोजित किया गया। पीआरएसआई राष्ट्रीय पुरस्कार सार्वजनिक संबंध और संचार प्रबंधन के क्षेत्र में मानक उपलब्धियों की मान्यता है।
इंडियनऑयल की बरौनी रिफ़ाइनरी को दो राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। इसमें सरकारी उपक्रम द्वारा उत्कृष्ट कोविड19 प्रबंधन के लिए तृतीय पुरस्कार और मासिक हिन्दी न्यूज़ लेटर, कार्यपालक निदेशक की अपनों से अपनी बात हेतु तृतीय पुरस्कार शामिल हैं।
https://youtu.be/U-NS6yAd_s4
बरौनी रिफ़ाइनरी ने कोरोना महामारी के दौरान सभी सुरक्षा निर्देशों का अनुपालन करते हुए रिफ़ाइनरी को निरंतर संचालित किया था। जिससे देश ही नहीं बल्कि पड़ोसी देश नेपाल की भी ईंधन जरूरतें पूरी हुईं। मूलतः डीज़ल उत्पादन करने वाली रिफ़ाइनरी होने के बावजूद, लॉकडाउन के दौरान एलपीजी की बढ़ी हुई मांग को पूरा करने के लिए बरौनी रिफ़ाइनरी ने माजूदा प्रणालियों में नवोन्मेष करते हुए बढ़ी हुई मांग को पूरा किया। टाउनशिप में बढ़े हुए संक्रमण को रोकने के लिए जागरूकता अभियान, टेस्टिंग फसिलिटी, क्वारेंटाइन सेंटर, कोविड नियंत्रण कक्ष जैसे कई कदम उठाए गए जिससे संक्रमण को कम कर हर टाउनशिप निवासी को कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। बरौनी रिफ़ाइनरी की कार्यपालक निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख, सुश्री शुक्ला मिस्त्री ने उत्कृष्ट कोविड19 प्रबंधन पुरस्कार ग्रहण करते हुए हर्ष के साथ सभी बरौनियन को बधाई दी। उन्होने कहा कि, “सर्वप्रथम बेगूसराय के माननीय सांसद, श्री गिरिराज सिंह का आभार जिन्होने महामारी के दौरान भी निरंतर बरौनी रिफ़ाइनरी का मार्गदर्शन किया और मनोबल बढ़ाया है। इसके साथ ही ज़िला पदाधिकारी,  अरविंद कुमार वर्मा और उनकी पूरी टीम का आभार जिन्होने बरौनी रिफ़ाइनरी का सहयोग और समर्थन किया है। जिसके बिना इस विषम संकट से बाहर आना मुश्किल था। यह सभी बरौनियन, बीटीएमयू एवं आईओओए की टीम, टाउनशिप निवासियों, बरौनी रिफ़ाइनरी के श्रमिक और बिज़नस एसोशिएट के लगन एवं समर्पण का परिणाम है जिन्होने एक टीम की तरह कोरोना महामारी से लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह पुरस्कार उन सभी लोगों को समर्पित है जिन्होने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से इस सार्थक पहल को सफल होने में अपना योगदान दिया।
बरौनी रिफ़ाइनरी की ओर से यह पुरस्कार कार्यपालक निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख, सुश्री शुक्ला मिस्त्री और श्रीमती अंकिता श्रीवास्तव, प्रबन्धक (कॉर्पोरेट संचार) ने ग्रहण किया।
विशेष रूप से, इंडियनऑयल को कोविड19 प्रबंधन में उत्कृष्टता के लिए सर्वश्रेष्ठ सार्वजनिक उपक्रम के रूप में चुना गया । इंडियनऑयल ने विभिन्न श्रेणियों में कई पुरस्कार प्राप्त किए, जिनमें हाउस जर्नल, समाचार पत्र, प्रतिष्ठा प्रकाशन, कॉफी टेबल बुक, सतत विकास रिपोर्ट, संचार अभियान, ई- न्यूज़लेटर, सोशल मीडिया का उपयोग, इवेंट मैनेजमेंट, जन जागरूकता अभियान, कर्मचारी संचार कार्यक्रम, महिला विकास, कॉरपोरेट फिल्म, कोविड जागरूकता अभियान, सीएसआर कार्यान्वयन और कोविड19 को उद्योग की प्रतिक्रिया शामिल हैं।

पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया, देश भर के जनसंपर्क पेशेवरों का अखिल भारतीय शीर्ष संगठन है। वर्ष 1958 में सार्वजनिक संबंध को एक पेशे के रूप में स्थापित करने के उद्देश्यों और संभावनाओं को तैयार तथा व्याख्या करने और पेशेवर विकास कार्यक्रमों के आयोजन के लिए स्थापित किया गया था।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed