Sat. Jul 19th, 2025

छात्रा मीनाक्षी को न्याय देने के सवाल पर एआईएसएफ का प्रतिनिधिमंडल मिला डीएसपी से

बेगूसराय ::–

अपराधी की अविलंब गिरफ्तारी नहीं होने पर हमारा संगठन करेगा उग्र आंदोलन-अमीन हमजा

विजय कुमार सिंह ::–

23 फरवरी 2021, मंगलवार

छात्रा मीनाक्षी के गुम होने की खबर स्थानीय थाना वीरपुर में मीनाक्षी के परिवार के द्वारा दिया गया, अगर बीरपुर थाना उस वक्त छानबीन करता तो निश्चित तौर पर मीनाक्षी की जान बच सकती थी, लेकिन वीरपुर थाना पुलिस की निष्क्रियता की वजह से मीनाक्षी की जान चली गई। अपराधी खुलेआम घूम रहा है इसी सवाल को लेकर आज हमारा प्रतिनिधिमंडल आपसे मिलने आया है। उपर्युक्त बातें एआईएसएफ का पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल बेगूसराय सदर डीएसपी राजन सिन्हा से मिलने के बाद उनसे बातचीत करते हुए एआईएसएफ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमीन हमजा ने कहा।

उन्होंने कहा कि देशभर में बलात्कार की घटना बढ़ गई है। बेगूसराय जिले में अपराधी का बोलबाला हो गया है। आम जनता खौफ के माहौल में जी रही है। बढ़ते अपराध पर अभिलंब जिला प्रशासन अंकुश लगाएं।
जिला मंत्री किशोर कुमार एवं कोषाध्यक्ष अमरेश कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि, देश की छात्राएं महिलाएं वर्तमान समय में बिल्कुल असुरक्षित हैं, हम इस प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से सरकार से मांग करते हैं रेप जैसी जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के खिलाफ सरकार ऐसा कानून बनाएं जिसे सोच कर भी इस तरह का कुकृत्य करने वाले व्यक्ति इस तरह की घटना करने के लिए सौ बार सोचे तभी इस तरह की घटनाएं रुक सकती है।

प्रतिनिधिमंडल के दौरान छात्र नेता नितेश कुमार मोनू, मोहम्मद गालिब मौजूद थे।

प्रतिनिधिमंडल को पुलिस उपाधीक्षक राजन सिन्हा ने आश्वासन दिया कि 2 दिन के अंदर इस मामले का उद्भेदन कर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed