Sat. Jul 19th, 2025

पीएन सिंह क्रिकेट एकेडमी ने बलिया क्रिकेट एकेडमी को 4 विकेट से हराया

समाचार संपादक – चंद्र प्रकाश राज ,

पीएन सिंह क्रिकेट एकेडमी ने बलिया क्रिकेट एकेडमी को 4 विकेट से हराया

 

युवाओं के विकास में खेल का महत्वपूर्ण है योगदान :गुड्डु

रिपोर्ट – अमित प्रसाद ,

रिविलगंज।युवाओं के विकास में खेल का महत्वपूर्ण योगदान है उक्त बातें राजद युवा प्रदेश अध्यक्ष रवीं रौशन उर्फ गुड्डु राय ने छपरा जिले के ब्रह्मपुर स्थित पीएन सिंह कालेज के प्रांगण में सतभावना कप 2021  तत्वधान में आयोजित क्रिकेट मैच का उद्घाटन करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से समाज में शांति सद्भावना और विकास संभव है।उन्होंने कहा कि युवाओं के बौद्धिक शारीरिक तथा कौशल विकास के लिए खेलकूद के प्रति समर्पण आवश्यक है।उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में जीत और हार से खिलाड़ियों को न तो विचलित होना चाहिए और ना ही अत्यधिक उत्साहित।उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।उद्घाटन मैच पीएन सिंह क्रिकेट एकेडमी व बलिया क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। जिसमें  पीएन सिंह क्रिकेट एकेडमी ने बलिया क्रिकेट एकेडमी को 4 विकेट से हराकर मैच जीत लिया।पहले पारी में बल्लेबाजी करते हुए बलिया क्रिकेट एकेडमी ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए,जबाब में खेलते हुए पीएन सिंह क्रिकेट एकेडमी ने 14 ओवर में 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर लिया।जिसमें रौशन 25 रन,राहुल 14  तथा अभिनंदन ने 43 रनों शानदार पारी खेलते मैच को जीता दिया।मौके पर पीएन सिंह क्रिकेट एकेडमी के कोच चुनमुन जी,पपु राय,गोविंद राय समाजसेवी दिनेश कुमार पंकज,युवा जिलाध्यक्ष संजय राय के अलावा सैकड़ो लोग उपस्थित रहें।

Related Post

You Missed