बेगूसराय ::—
@ पाकिस्तानी आतंकवाद मुर्दाबाद, हिंदुस्तान के सैनिक जिंदाबाद के लगाए नारे
ऑल इंडिया तंजीम ए इंसाफ के जिला मंत्री नूर आलम खान के नेतृत्व में पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा *शहीद सैनिकों* के सम्मान में पटेल चौक से मौन जुलूस निकालकर जीडी कॉलेज *प्रजातंत्र स्मारक* के सामने श्रद्धांजलि सभा किया।
सभा की अध्यक्षता करते हुए ऑल इंडिया तंजीम ए इंसाफ के राष्ट्रीय परिषद सदस्य *अमीन हमजा* ने कहा हमारा देश पाकिस्तानी आतंकियों को मूहतोड़ जवाब देने में पूरी तरह से सक्षम है. हमारा ऑल इंडिया तंजीम ए इंसाफ सरकार से सीधे तौर पर मांग करता है कि अविलंब पाकिस्तानी आतंकियों पर उसी की भाषा में जवाबी कार्रवाई किया जाए. ऐसा नहीं होने पर हमारा संगठन देश भर में आतंकवाद का विरोध करेगी ही साथ ही वर्तमान सरकार के ढुलमुल रवैया का भी पोल खोलेगी।
जिला मंत्री *नूर आलम खान* ने कहा कि असली मुस्लिम कभी आतंकी नहीं हो सकता मुस्लिम धर्म में साफ लिखा है किसी भी व्यक्ति को तकलीफ पहुंचाना गुनाह है। इतना बड़ा आतंक फैलाने वाले कभी मुसलिम नहीं हो सकते, आतंकी सिर्फ इस धर्म को बदनाम कर रहे हैं। मुस्लिम धर्म अमनपसंद होता है।
एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष सजग सिंह ने कहा कि शहीदों की कुर्बानी को बेकार जाने नहीं दिया जाएगा, आतंकियों को धूल चटाने तक सरकार से हमारी मांग जारी रहेगी।
श्रद्धांजलि सभा से पहले लोगों ने पाकिस्तानी आतंकी मुर्दाबाद, हिंदुस्तान के सैनिक जिंदाबाद, देश को पाकिस्तानी आतंकियों को मुंह तोड़ जवाब देना होगा, आतंकवाद मुर्दाबाद, इत्यादि नारे लगाए।
इससे पहले मौन जुलूस पटेल चौक से निकाल कर जीडी कॉलेज में स्थित प्रजातंत्र स्मारक के पास जाकर कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा शहीद देश के सैनिकों के प्रति श्रद्धांजलि दिया।
मौके पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य परिषद सदस्य अनिल कुमार अंजान, इंतखाब आलम, तनवीर अहमद, मोहम्मद साकिब, मोहम्मद ताजुद्दीन, गुलफराज सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।