Sat. Jul 19th, 2025

क्रीड़ा भारती के द्वारा आयोजित सामूहिक सूर्य नमस्कार महायज्ञ सम्पन्न

बेगूसराय ::–

शामिल हुए दर्जनों खिलाड़ी, छात्र एवं संगठनकर्ता

विजय कुमार सिंह ::–

19 फरवरी 2021, शुक्रवार

क्रीड़ा भारती, बेगूसराय के द्वारा माघ सूर्य सप्तमी (सूर्य उत्पत्ति दिवस) के अवसर पर सेंट्रल पब्लिक स्कूल, सर्वोदयनगर के क्रीड़ा प्रांगण में सामूहिक सूर्य नमस्कार महायज्ञ कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने सूर्य नमस्कार कर प्रकाश से उर्जा देने वाले जागृत देव सूर्य को नमन किया। ध्यान और प्राणायाम के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में लोगों ने योग के 12 चरणों यथा प्रणामआसन, ताराशन, हस्तउत्तानासन, अश्व संचालन आसन, पर्वतआसान, अष्टांग नमस्कार, भुजंगासन, दण्डआसन, हस्तपाद आसन के साथ सूर्य नमस्कार किया।
बेगूसराय योग संस्थान के योग प्रशिक्षक विभू कुमार एवं योग शिक्षक संदीप कुमार, ने सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का संचालन करते हुए योग क्रिया का अभ्यास करवाया।


इस अवसर ओर क्रीड़ा भारती के जिला मंत्री रणधीर कुमार, मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र किशोरी, बेगूसराय प्रखंड संयोजक रौशन कुमार, सेंट्रल पब्लिक स्कूल के निदेशक मनोज कुमार, भारतीय शिक्षण मंडल के विस्तारक श्रवण कुमार, शारीरिक शिक्षक मणिकांत, अमित कुमार मौजूद थे।
क्रीड़ा भारती के जिला मंत्री रणधीर कुमार ने कहा कि क्रीड़ा भारती संगठन खेल खिलाड़ियों के लिए समर्पित होकर कार्य करने वाली संस्था है जो विभिन्न खेल कार्यक्रमों के माध्यम से खेल-खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। आज सामूहिक सूर्य नमस्कार महायज्ञ के आयोजन के द्वारा संगठन योग एवं इससे होनेवाले लाभों से अवगत करवाने का कार्य कर रही है, वर्तमान समय में स्वस्थ रहने के लिए योग, ध्यान एवं साधना अत्यंत ही आवश्यक है इसे लोगों को जीवन मे अपनाने की जरूरत है।


योग प्रशिक्षक विभु कुमार ने कहा कि योगासनों में सबसे असरकारी और लाभदायक सूर्य नमस्कार है। सूर्य नमस्कार से आंखों की रोशनी, खून का प्रवाह तेज होता है, ब्लड प्रेशर और वजन कम होता है,मसल्स मजबूत होते हैं,इसके करने से एक साथ कई अन्य रोगों से छुटकारा मिलता है।

मौके पर भारतीय शिक्षण मंडल के विस्तारक श्रवण कुमार, क्रीड़ा भारती के सदर प्रखंड संयोजक रौशन कुमार, अमित कुमार,शारीरिक शिक्षक मणिकांत, शिवम भारद्वाज,सृष्टि, पुलकित गौतम, गोपाल गौतम, निशांत पटेल, सुंदरम भारद्वाज, कार्तिक, ऋषभ, कन्हैया, चंदन एवं विकास समेत बड़ी संख्या में खेल से जुड़े लोग तथा बच्चों ने सामूहिक सूर्य नमस्कार करते हुए कार्यक्रम में भागीदारी दी।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed