Sat. Jul 19th, 2025

पूर्व मुखिया गणेश पोद्दार की हत्या से गांव में पसरा मातमी सन्नाट, दी गई अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि

बेगूसराय ::–

विजय कुमार सिंह ::–

17 फरवरी 2021, बुधवार

नावकोठी प्रखंड के विषनपुर गांव के पूर्व मुखिया एवं वर्तमान मुखिया के पति भाकपा के वरिष्ठ नेता कामरेड गणेश पोद्दार की अपराधियों द्वारा मंगलवार की शाम में 5:00 बजे पंचायत के एक चाय दुकान पर लोगों से मिलने जुलने के दौरान हत्या कर दी गई।
बुधवार को बेगूसराय के सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कार्यालय कार्यानंद भवन में पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, जिला मंत्री अवधेश कुमार राय, तेघड़ा के विधायक राम रतन सिंह, बखरी के विधायक सूर्यकांत पासवान, एआईएसएफ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमीन हमजा द्वारा उनके पार्थिव शरीर पर लाल झंडा देते हुए पुष्पांजलि किया गया।

पार्टी के जिला सचिव मंडल सदस्य राम पदारथ सिंह, राजेंद्र चौधरी, पूर्व विधान पार्षद उषा सहनी, सीपीआई के जिला परिषद सदस्य अभिनव कुमार अकेला, अनिल कुमार अनजान, नावकोठी के अंचल मंत्री चंद्रभूषण चौधरी, पूर्व मुखिया गणेश महतो सहित पार्टी के दर्जनों नेताओं ने भी पुष्पांजलि किया।


पार्टी कार्यालय से एक शव जुलूस निकाला गया। जो पहसारा, महेश्ववारा, नावकोठी होते हुए प्रखंड मुख्यालय और वहां से रजाकपुर पंचायत के विभिन्न मोहल्लों में हजारों लोगों की भीड़ ने अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया। विष्णुपुर गांव के बच्चा बच्चा महिला पुरूष की उमड़ती भीड़ ने अपने शहीद नेता कॉमरेड गणेश पोद्दार  को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दिया वहां से पार्थिव शरीर इस्पा घाट पर ले जाया गया।
मौके पर एआईएसएफ नेता अमरेश कुमार, लड़ुआरा सीपीआई शाखा मंत्री मोहम्मद आकिब, उपशाखा मंत्री राजीव कुमार, संजीव सिंह, मोहम्मद नसीम सहित सैकड़ों पार्टी नेता मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed