Sat. Jul 19th, 2025

31 सदस्यीय कमिटी का गठन के साथ ही एआईएसएफ श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय का सम्मेलन संपन्न 

बेगूसराय ::–

@ सर्वसम्मति से चुनी गई, अध्यक्ष कहकशां नाज  एवं सचिव सोनम कुमारी 

विजय कुमार सिंह ::–

16 फरवरी 2021, मंगलवार

बिहार की छात्राओं के लिए बनाए गए मुफ्त शिक्षा कानून को राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों में धरातल पर लागू कराने के लिए छात्राओं को खुद संघर्ष का रास्ता अख्तियार करना होगा। आने वाले दिनों में हमारा संगठन इस सवाल को लेकर राज्य भर की छात्राओं को गोलबंद करने का काम करेगा।
उपर्युक्त बातें श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय के सम्मेलन के प्रतिनिधि सत्र को संबोधित करते हुए एआईएसएफ की छात्रा जिला संयोजिका सह महिला काॅलेज छात्र संघ अध्यक्ष अप्सरा कुमारी ने कही।

उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार बेटी बचाओ बेटी पढाओ का नारा देती है दूसरी तरफ सिर्फ बेगूसराय की हजारों छात्राएँ नामांकन के लिए भटकने पर विवश है। छात्राओं के लिए बनी मुफ्त शिक्षा कानून का पूर्णतः पालन हो और स्नातक एवं स्नातकोत्तर की सीटें दोगुनी की जाए तभी छात्राओं की भागीदारी शैक्षणिक संस्थानों में बढेगी।महिला साक्षरता प्रतिशत भी बढेगा।
विदित हो कि एआईएसएफ का महिला काॅलेज इकाई सम्मेलन का प्रतिनिधि सत्र आज मंगलवार को महाविद्यालय के सेमिनार हाॅल में संपन्न हुआ।

सम्मेलन में सर्वसम्मति से 31 सदस्यीय कमिटि का गठन गया।जिसके अध्यक्ष कहकशां नाज, सचिव सोनम कुमारी, उपाध्यक्ष शमा नाज एवं संगीता कुमारी, सहसचिव पूनम कुमारी एवं शिवानी कुमारी, कोषाध्यक्ष पूजा कुमारी को सर्वसम्मति से चुना गया। प्रतिनिधि सत्र की अध्यक्षता संगठन की जिला छात्रा सह संयोजिका साफिया प्रवीण ने की।

इस मौके पर छात्रसंघ महासचिव रूपम कुमारी, कोषाध्यक्ष पल्लवी कुमारी, महाविद्यालय प्रतिनिधि काजल कुमारी, गजाला प्रवीण, सुमायला प्रवीण, शाहीन, अंकिता कुमारी, तेजस्विनी, तन्नू,काजल, सुफिया, शबरीन, सपना कुमारी समेत अन्य छात्राएँ मौजूद थी।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed