बेगूसराय ::—
भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के एमजेजे कॉलेज बनबारीपुर में मंगलवार को वित्त रहित क्षिक्षा नीति के सवाल पर बिहार इंटर के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ की बैठक आयोजित की गयी।
पटना से आए महासचिव प्रो.गणेश प्र. सिंह द्वारा इस बैठक में वित्तरहित शिक्षकों के लिए समान काम का समान वेतन, आयु सीमा 65 वर्ष करने, पेंशन, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का अतिशीघ्र अधिग्रहण आदि मुद्दों पर प्रकाश डाला।
उन्होंने लंबित अनुदान एकमुश्त देने सहित अन्य मुद्दों पर संगठन के शिक्षकों को हर समय एकजुटता बनाये रखने पर बिचार विमर्श किया।
इस मौके पर संघ के प्रदेश सचिव प्रो. पी के झा, संयुक्त सचिव प्रो.प्रमोद चौधरी, अनुमंडल सचिव प्रो.प्रदीप कुमार सिन्हा सहित एमजेजे कॉलेज के प्राचार्य सुरेश साह, प्रो शशिभूषण सिंह, प्रो.डी के झा, प्रो.दिलीप सिंह,प्रो.प्रेमचंद्र झा, प्रभुनारायण मित्रा, राम किशोर चौरसिया, नागेश्वर महतो एवं लक्ष्मण पोद्दार आदि मौजूद थे।