बेगूसराय ::–
विजय कुमार सिंह ::–
15 फरवरी 2021, सोमवार
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं छात्र संघ की संयुक्त बैठक एपीएसएम कॉलेज बरौनी में सोमवार को संपन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि संकाय परिवर्तन एवं स्नातक प्रथम खंड एवं पीजी में नामांकन सीट बढ़ोतरी के लिए आंदोलन किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता नगर मंत्री अभिषेक कुमार एवं परिषद कॉलेज अध्यक्ष सन्नू कुमार ने किया।
बैठक में उपस्थित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि बेगूसराय जिले सहित विश्वविद्यालय के चारों जिले में विज्ञान संकाय में लगभग सभी विषयों में सीट फुल हो चुका है। इसके बावजूद विश्वविद्यालय के द्वारा संकाय परिवर्तन नहीं करने देने की अनुमति काफी चिंता का विषय छात्र छात्राओं के लिए बना हुआ है। हजारों छात्र-छात्रा नामांकन के लिए दर-दर भटक रहे। जिसके मद्देनजर आज विश्वविद्यालय छात्र संघ ने कुलपति एवं छात्र कल्याण अध्यक्ष को पत्र लिखकर संकाय परिवर्तन करने एवं सीट बढ़ोतरी के लिए पत्र लिखा है। अगर संकाय परिवर्तन करने की अनुमति नहीं दिया जाता है तो छात्र हित को देखते हुए विश्वविद्यालय के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।
मौके पर नगर मंत्री अभिषेक कुमार एवं प्रियांशु कुमार माइकल ने कहा कि विश्वविद्यालय लगातार छात्र हितों को नजरअंदाज कर रही है अब विद्यार्थी परिषद चुप नहीं बैठेगी। विश्वविद्यालय के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा। अगर छात्र हितों का नजरअंदाज किया गया तो अब आंदोलन करने के लिए छात्र शक्ति बाध्य होंगे। एपीएसएम कॉलेज में लगातार छात्र संघ की मांग के बावजूद महाविद्यालय का रंग रोगन एवं जर्जर भवनों का मरम्मत नहीं करवाया गया है। अगर जल्द से जल्द हमारी मांग को कॉलेज के प्राचार्य नहीं मानते हैं तो इसके लिए भी आंदोलन किया जाएगा। मौके पर सत्यम, रंजन, अमन, आनंद, सीताराम, कुमार, नंदन कुमार, रोहित कुमार, सोनू कुमार, प्रमोद कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।