बेगूसराय ::–
विजय कुमार सिंह ::–
13 फरवरी 2021, शनिवार
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2021 के स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त संचालन हेतु प्रतिनियुक्त स्थिर दण्डअधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, पुलिस बलों, केंद्रअधीक्षकों एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों को शनिवार के दिन कारगिल विजय सभा भवन में जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा द्वारा बैठक बुलाई गई।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय पटना के आदेश के आलोक में परीक्षार्थियों के भविष्य के हित में यह आवश्यक है कि परीक्षा स्वच्छ वातावरण में कदाचार मुक्त संपन्न करने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की है। अतः आवश्यक है कि परीक्षा के स्वच्छ कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपादन हेतु सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी अपने अपने दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा जारी निर्देश के आलोक में प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के समय 9:30 सुबह से 10 मिनट पहले एवं द्वितीय पाली परीक्षा प्रारंभ होने के समय 1.45 दोपहर से 10 मिनट पहले परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। दोनों पारियों के लिए निर्धारित समय के बाद विलंब से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति कदापि नहीं दी जाएगी। प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि केवल परीक्षार्थियों को ही परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर उनके प्रवेश पत्र को देखकर प्रवेश की अनुमति देना सुनिश्चित करेंगे। किसी भी स्थिति में परीक्षार्थियों के अतिरिक्त कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करें। किसी भी परिस्थिति में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, मोबाइल, ब्लूटूथ, पेजर एवं इरेजर आदि रखने की अनुमति नहीं होगी।
परीक्षा केंद्र परिसर में परीक्षा अवधि में मीडिया कर्मियों का प्रवेश वर्जित रहेगा। गत वर्ष की भांति वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2021 में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों के लिए जूता मोजा पहन कर केंद्र में प्रवेश करना वर्जित रहेगा। सभी परीक्षा केंद्रों पर लाउडस्पीकर के साथ-साथ सीसीटीवी स्थापित करने का भी निर्देश दिया गया।
परीक्षा के दौरान कोविड-19 से संबंधित दिशा निर्देशों के अनुपालन सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को परीक्षा केंद्रों के आसपास 500 गज के एरिया में परीक्षा अवधि तक धारा 144 लागू रहेगी। मैट्रिक परीक्षा के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसका दूरभाष संख्या 06243 222835 है। नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में सुनंदा कुमारी, वरीय उप समाहर्ता को प्रतिनियुक्त किया गया है। जबकि परीक्षा के अवसर पर जिले के संपूर्ण प्रभार में मोहम्मद बलागउद्दीन, अपर समाहर्ता बेगूसराय एवं निशीत प्रिया, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय रहेंगे।