बेगूसराय ::–
मंसूरचक :-
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में सैकड़ों युवाओं ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला फूंक कर आक्रोश जताया। इस दौरान मंसूरचक ग्राम वासियों ने शहीद जवानों पर हमले को लेकर आक्रोश जताते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाया।
प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय सह पल्स टू दशरथपुर के मैदान में सैकड़ों युवाओं ने आतंकी हमले में शहीद अमर जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए पर पांच मिनट का मौन रखा तथा शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की गई। इसके बाद युवाओं ने जुलूस निकालकर आतंकवादी घटना पर आक्रोश जताते हुए पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।
युवाओं ने मंसूरचक बाजार, महेंद्रगंज, सिमरतल्ला चौक, समसा चौक होते हुए फाटकचौक पहुंचकर हमले के विरोध में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया। पुतला दहन के दौरान लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर कहा कि देश के वीर जवानों की शहादत के सम्मान के लिए पाकिस्तान पर सख्त सैनिक कार्रवाई अविलंब करके पाकिस्तान का नाम विश्व के नक्शे से मिटा देना चाहिए। विरोध प्रदर्शन में शामिल सैकड़ों युवाओं ने तिरंगा झंडा लेकर भारत माता की जय का नारा लगाया।
पुतला दहन व विरोध प्रदर्शन के दौरान विधार्थी एकता मंसूरचक के राजा कुमार, नीतीश कुमार खलनायक, रितेश कुमार, अंकित, मिथलेश, रामप्रवेश, चंदन, अजित, विशाल, शोनू, सजीव सहित सौकड़ो युवा मौजूद थे।
Attachments area