Sat. Jul 19th, 2025

बेगूसराय :: मंझौल सहायक थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित

मंझौल, बेगूसराय ::–

अविनाश कुमार गुप्ता ::–

11 फरवरी 2021, गुरुवार

सरस्वती पूजा त्यौहार को लेकर बिहार सरकार ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं. चुकी इस साल करोना महामारी के चलते सरस्वती पूजा का आयोजन कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर किया जायेगा. जिला प्रशासन ने सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ नहीं लगाने और प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश दिया है.

जिला प्रशासन के नये आदेश के बाद सरस्वती पूजा के दौरान डीजे और अश्लील गाना बजाने पर पूरी तरह रोक रहेगी. जिला प्रशासन के आदेश के आलोक में गुरुवार को मंझौल सहायक थाना में सर्किल इंस्पेक्टर दीपक कुमार एवं ओपी अध्यक्ष अजीत कुमार के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। जिसमें सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण आयोजन और कानून व्यवस्था बरकरार रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं।

बैठक में कहा गया कि सरस्वती पूजा में डीजे बजाने पर पूरी तरह से रोक रहेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए अनुमति लेने का निर्देश दिया गया है। कोरोना के कारण सार्वजनिक स्थानों पर भीड़-भाड़ नहीं लगाना है। आयोजन समिति के साथ समन्वय स्थापित कर पूजा का शांतिपूर्ण आयोजन करायेंगे। पूजा के शांतिपूर्ण आयोजन तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी।

मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज भारती, मंझौल दो पंचायत मुखिया विकेश कुमार, पंचायत समिति सदस्य चंद्रकांत झा, निरंजन सिंह, कन्हैया कुमार, विनीत पासवान, गंगा सदा, सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed