बेगूसराय ::—
भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के भारडीहा गाँव में एक किसान के करीब दो बीघे खेत में लगे गेहूं का लहलहाता फसल बर्बाद हो गया। खबरों के अनुसार खेत में लहलहाते गेहूँ के फसल को अज्ञात लोगों द्वारा खर-पतवार सुखाने बाली दवा से रात्री में चुराकर स्प्रे कर सुखाने का मामला है। इस संबंध में भारडीहा गांव निवासी नरेश पासवान पिता भगेश्वर पासवान ने एक लिखित आवेदन थाना प्रभारी दीपक कुमार को देकर न्याय की गुहार लगाया। दुश्मनी से घिनौने काम करने बाले अपराधियों की गिरफ्तारी करने की मांग की है। उक्त घटना से मर्माहित परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।