बेगूसराय ::–
विजय कुमार सिंह ::–
06 फरवरी 2021, शनिवार
@ सदर अस्पताल में सामान्य लोगों की तरह पहुंचकर लगवाया टीका
@ SP बोले वैक्सीनेशन से किसी को डरने की जरूरत नहीं है
बेगूसराय जिले में शनिवार से राजस्व एवं पुलिस विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों का भी टीकाकरण प्रारंभ किया गया। फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना का टीका लगना शुरू हो गया। इसमें बेगूसराय के डीएम और एसपी सबसे पहले आगे आए। सदर अस्पताल में फ्रंटलाइन वर्कर्स की कतार में वे सबसे आगे खड़े थे। जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा और एसपी अवकाश कुमार ने अफसरों के साथ फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी वैक्सीनेशन के लिए आगे आने का बड़ा संदेश दिया है।
दोनों अधिकारी सुबह ही सदर अस्पताल पहुंचे। इसके बाद स्वास्थ्यकर्मियों ने उन्हें वैक्सीन दी। वैक्सीनेशन के साथ ही दोनों अधिकारियों को प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. आनंद कुमार शर्मा और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. हरेराम कुमार ने सर्टिफिकेट दिया।
इस अवसर पर जिला अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार आज से राजस्व एवं पुलिस विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों का भी टीकाकरण प्रारंभ किया गया है। इसी क्रम में जिले में अब तक राजस्व एवं पंचायती विभाग के लगभग 1हजार एवं पुलिस विभाग के लगभग 4 हजार पदाधिकारी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्धारित दिवसों पर टीकाकरण किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण सुरक्षित तो है ही साथ ही कोविड-19 के संक्रमण को तोड़ने की दृष्टि से भी प्रभावी प्रतीत हो रहा है। उन्होंने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि जब भी टीकाकरण के लिए चिन्हित किए जाएंगे, निर्धारित स्थलों पर पहुंचकर टीकाकरण कराएं।
एसपी अवकाश कुमार ने टीकाकरण के उपरांत कहा कि कोविड-19 टीकाकरण संक्रमण को रोकने में प्रभावी सिद्ध हो रहा है तथा किसी भी प्रकार के दुष्परिणाम सामने नहीं आए हैं। उन्होंने आम लोगों को टीकाकरण से नहीं डरने तथा अपनी बारी आने पर टीकाकरण हेतु बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।