बेगूसराय ::–
विजय कुमार सिंह ::–
04 फरवरी 2021, गुरुवार
बेगूसराय पुलिस को गुरुवार को बड़ी कामयाबी मिली। जब लूट के कई कांडों का अभियुक्त अवैध अग्नियास्त्र एवं लूट के मोटरसाइकिल के साथ कई अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफल रही।
इस संबंध में जिला अधीक्षक अवकाश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक टीम का गठन किया गया जिसमें राजन सिन्हा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक राजीव लाल, बरौनी अंचल के सुजीत कुमार, थाना अध्यक्ष वीरपुर राजीव रंजन, ओपी अध्यक्ष एफसीआई ओपी विवेक भारती, ओपी अध्यक्ष रिफाइनरी ओपी मनीष कुमार, ओपी अध्यक्ष सिंघौल एवं चीता बल का गठन कर छापेमारी किया गया। छापेमारी दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बिहट इब्राहिमपुर टोला स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय रेलवे कॉलोनी बिहट को घेराबंदी कर हथियार के साथ पांच व्यक्तियों को पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्तियों से गहन पूछताछ के दौरान लूट के कई कांडों का खुलासा हुआ। जिसमें जलील पुर टोला में बंधन बैंक कर्मचारी से हथियार के बल पर 01 लाख रुपये एवं मोबाइल लूट, बीरपुर थाना अंतर्गत पुलिया के पास से एक अपाचे मोटरसाइकिल एवं मोबाइल लूट, एफसीआई ओपी अंतर्गत ठकुरीचक के पास फाइनेंसियल कंपनी के कर्मी से रुपए की लूट एवं गढहारा ओपी अंतर्गत बारो बांध के पास बंधन बैंक कर्मी से ₹76000 की लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उक्त गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि सभी कांडों में लाइनर का काम करने वाले बबलू कुमार उर्फ कारी उर्फ रुद्रा पे0 शंभू सिंह सिमरिया, थाना बरौनी को भी गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में कौशल कुमार पे0 महेश साहू चकबल्ली थाना बरौनी, चंदन कुमार पे0 शंकर महतो बजवाचक थाना मुफस्सिल सिंघौल, राजेश उर्फ सन्नी कुमार पे0 अशोक साह, बिहट जागीर टोला थाना बरौनी, आकाश कुमार पे0 निलेश कुमार मिश्र, जगतपुरा थाना मटिहानी जिला बेगूसराय, बिट्टू कुमार पे0 राधे पासवान चकबल्ली थाना बरौनी एवं बबलू कुमार उर्फ काली उर्फ रुद्रा पे0 शंभू सिंह सिमरिया, थाना बरौनी जिला बेगूसराय को गिरफ्तार किया गया।
इन अपराधियों से तीन देसी कट्टा, तीन कारतूस, 5 मोबाइल, ₹33000 नगद, लूट का एक मोटरसाइकिल एवं घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया। सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
वहीं दूसरी ओर दिनकर कला भवन से सटे जनरल स्टोर दुकान के स्टाफ को गोली मार घायल करने के संबंध में पुलिस ने चार अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के क्रम में वादी अनिकेत कुमार एवं नीतीश कुमार के बीच करीब 6 माह पहले क्रिकेट खेलने के क्रम में झगड़ा होने के विवाद को लेकर ही इस घटना को अंजाम दिया गया था। इस कांड में रामबाबू कुमार पे0 शंकर शाह, कैथमा, थाना मुफस्सिल, श्याम कुमार पे0 सुरेंद्र यादव कैथमा, थाना मुफस्सिल, नीतीश कुमार पेसर नीरज कुमार सिंह नौला, थाना भगवानपुर, दीपक कुमार उर्फ वोडा, पेसर नीतीश कुमार सिंह बगवाड़ा, थाना मुफस्सिल से दो देसी कट्टा, चार कारतूस एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया।
नगर थाना क्षेत्र के बीएम अस्पताल रोड पोखरिया में साइकिल से जाने के क्रम में आरा मिल के पास गोली मारने के कांड में वादी हर्ष कुमार मिश्रा को अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मारकर घायल कर दिया गया था। इस कांड में शामिल प्रेम कुमार राय पेसर प्रवीण कुमार राय पोखरिया, थाना नगर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि हर्ष कुमार के द्वारा हथियार खोल जोर करने के क्रम में ही गोली लगी। अवैध अग्नियास्त्र की बरामदगी हेतु छापेमारी जारी है।