बेगूसराय ::–
विजय कुमार सिंह ::–
01 फ़रवरी 2021, सोमवार
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का लड़ुआड़ा में शाखा सम्मेलन आयोजन किया गया। इससे पहले पार्टी का झंडोत्तोलन एवं शाखा सम्मेलन का उद्घाटन पूर्व विधायक सीपीआई जिला मंत्री अवधेश राय ने किया।।
इस मौके पर पूर्व विधायक सह सीपीआई के जिला मंत्री अवधेश राय एवं एआईएसएफ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमीन हमजा ने संयुक्त रुप से कहा कि लाल झंडे को मजदूर वर्गों ने खून से तैयार कर इंसानियत का राज कायम करने के लिए बनाया। इस झंडे को लेकर दुनिया के श्रमिक वर्ग लगातार संघर्ष और शहादत देते हुए 8 घंटे का श्रम का कानून बनवाया जो दुनिया के हर मुल्क में लागू है। अभी वर्तमान में विदेशी इजायदार पूंजी और देसी कारपोरेट के चंगुल में फंस कर देश के राज्य सत्ता चलाने वाले आरएसएस संरक्षित भाजपा सरकार और उसके प्रधान मोदी जी 8 घंटे के काम की जगह 12 से 15 घंटे काम का निर्धारण कर देश के श्रमिक वर्ग को ललकारा है।
शाखा सम्मेलन के दौरान ताइक्वांडो के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कैसर रिहान को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के बाद शाखा का गठन किया गया। जिसका मंत्री मोहम्मद आकिब एवं सहायक मंत्री मोहम्मद फिरदोस को बनाया गया।
लगभग 41 नौजवानों को सीपीआई से जोड़ा गया और पार्टी के फोरम पर चलने का संकल्प दिलाया गया।