परीक्षा केंद्रों के काफी दूर होने से परीक्षार्थियों व आटीआई संचालकों में आक्रोश
समाचार संपादक – चन्द्र प्रकाश राज ,
छपरा : सकलधारी प्रसाद आई टी आई के प्रांगण में अखिल भारतीय व्यवसायिक परीक्षा छठा चरण का दिनांक 2 फरवरी से हो रहा है जिसकी तैयारी के लिए आज बैठक श्री आनन्दी सिंह (जे जे आई टी आई) के अध्यक्षता में हुई जिसमें निम्न बिन्दुओ पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छपरा से 60 किलोमीटर दूर सिवान एवम 150 किलोमीटर दूर बेतिया(पूर्वी चंपारण)में जाने के लिए छात्र समर्थ नही हो पा रहे है कारण की आवागमन की सुविधा अप्राप्त है और साथ ही भीषण ठंढ का प्रकोप ,समय पर प्रवेश पत्र नही मिलना बताया आगे उन्होंने कहा कि 28 फरवरी को हुई परीक्षा केंद्र पर सर्वर डाउन ,लॉगिन नही होने के कारण परीक्षा नही देते हुए छात्रों को घर वापस आना पड़ा बैठक में उपस्तित विभिन्न आई टी आई के संचालकों ने बताया कि दिनांक 2 फरवरी को होने वाला परीक्षा भी सेंटर से 100 किलोमीटर दूर जाने में इस भीषण ठण्ड में जाने में असमर्थता दिखा रहा है कारण की 1 फरवरी को 3 बजे शाम तक प्रवेश पत्र नही मिला है और अन्य आई टी आई ने बताया कि कल ससमय पर परीक्षा प्रारम्भ नही होता है तो वैसे इस्थिति में छात्र एसोसिएसन ने परीक्षा बहिस्कार करने का मन बना लिया है साथ ही जगह जगह रोड का घेराव भी करने का छात्रों ने मूड बना रखा है बिभाग को चाहिए था कि पूर्व की तरह 5 से 10 किलोमीटर की दूरी तक परीक्षा का केंद्र स्थापित करना चाहिए था साथ मे 1 सप्ताह पूर्व प्रवेश पत्र निर्गत करना चाहिए था ताकि विद्यार्थी अपने आने जाने का वेवस्था सुनिश्तित कर लेते चुकी कोरोना काल के कारण आवागमन हेतु बस ट्रैन का किसी रुट में जाने का समय निर्धारित नही है जिसके कारण 4 घण्टा पहले प्रवेश पत्र मिलने से छात्र 50 से 100 किलोमीटर दूरी तय नही कर पाते है साथ ही dget द्वारा एक ही छात्र का ऑनलाइन और ऑफ़लाइन का परीक्षा एक ही दिन एक ही समय पर निर्धारित किया है जब कि वह छात्र दोनों जगह परीक्षा कैसे दे सकता है ।
ऐसी स्थिति में परीक्षा को स्थगित करने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नही है जिससे आज के बैठक में तमाम आई टी आई संचालको ने dge&t के प्रति रोष व्यक्त किया ।बैठक में उपस्तित समस्त आई टी आई संचालक गन ने भाग लियादिनांक 1-2-21 को पूर्वाहन 2 बजे सकलधारी प्रसाद आई टी आई के प्रांगण में अखिल भारतीय व्यवसायिक परीक्षा छठा चरण का दिनांक 2 फरवरी से हो रहा है जिसकी तैयारी के लिए आज बैठक श्री आनन्दी सिंह (जे जे आई टी आई) के अध्यक्षता में हुई जिसमें निम्न बिन्दुओ पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छपरा से 60 किलोमीटर दूर सिवान एवम 150 किलोमीटर दूर बेतिया(पूर्वी चंपारण)में जाने के लिए छात्र समर्थ नही हो पा रहे है कारण की आवागमन की सुविधा अप्राप्त है और साथ ही भीषण ठंढ का प्रकोप ,समय पर प्रवेश पत्र नही मिलना बताया आगे उन्होंने कहा कि 28 फरवरी को हुई परीक्षा केंद्र पर सर्वर डाउन ,लॉगिन नही होने के कारण परीक्षा नही देते हुए छात्रों को घर वापस आना पड़ा बैठक में उपस्तित विभिन्न आई टी आई के संचालकों ने बताया कि दिनांक 2 फरवरी को होने वाला परीक्षा भी सेंटर से 100 किलोमीटर दूर जाने में इस भीषण ठण्ड में जाने में असमर्थता दिखा रहा है कारण की 1 फरवरी को 3 बजे शाम तक प्रवेश पत्र नही मिला है और अन्य आई टी आई ने बताया कि कल ससमय पर परीक्षा प्रारम्भ नही होता है तो वैसे इस्थिति में छात्र एसोसिएसन ने परीक्षा बहिस्कार करने का मन बना लिया है साथ ही जगह जगह रोड का घेराव भी करने का छात्रों ने मूड बना रखा है बिभाग को चाहिए था कि पूर्व की तरह 5 से 10 किलोमीटर की दूरी तक परीक्षा का केंद्र स्थापित करना चाहिए था साथ मे 1 सप्ताह पूर्व प्रवेश पत्र निर्गत करना चाहिए था ताकि विद्यार्थी अपने आने जाने का वेवस्था सुनिश्तित कर लेते चुकी कोरोना काल के कारण आवागमन हेतु बस ट्रैन का किसी रुट में जाने का समय निर्धारित नही है जिसके कारण 4 घण्टा पहले प्रवेश पत्र मिलने से छात्र 50 से 100 किलोमीटर दूरी तय नही कर पाते है साथ ही dget द्वारा एक ही छात्र का ऑनलाइन और ऑफ़लाइन का परीक्षा एक ही दिन एक ही समय पर निर्धारित किया है जब कि वह छात्र दोनों जगह परीक्षा कैसे दे सकता है ऐसी स्थिति में परीक्षा को स्थगित करने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नही है जिससे आज के बैठक में तमाम आई टी आई संचालको ने dge&t के प्रति रोष व्यक्त किया ।बैठक में उपस्तित समस्त आई टी आई संचालक गन ने भाग लिया ।