Sat. Jul 19th, 2025

पराक्रम दिवस के अवसर पर डाक विभाग ने जारी किया पोस्टकार्ड के विशेष केंसिलेसन

बेगूसराय ::–

विजय कुमार सिंह ::–

23 जनवरी 2021, शनिवार

प्रधान डाकघर, बेगूसराय (शहादत मार्केट) में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती वर्ष को “पराक्रम दिवस ” के रूप में मनाया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शंकर राय, डाकपाल, प्रधान डाकघर, बेगूसराय के द्वारा किया गया। इसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में अरविंद कुमार सिंह, डाक अधीक्षक मौजूद थे। उन्होंने अपने संबोधन के शुरू में सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस के स्लोगन “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा को भी दुहराया”।
इस अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के तस्वीर के साथ एक पोस्टकार्ड के विशेष केंसिलेसन को तैयार किया गया है, जो गण्यमान्य व्यक्ति को भेंट किया गया। आज इस बिशेष केंसिलेसन मोहर को सभी प्राप्त एवं प्रेषित सभी पत्रों पर छापा जाएगा।

इस अवसर पर उपस्थित कर्मचारियों एवं अधिकारियों के द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के सम्मान में उनके गुणों का बखान किया गया।
डॉक्टर मन मोहन कुमार चौधरी, चिकित्सा पदाधिकारी, सदर अस्पताल, बेगूसराय एवं डॉक्टर राजा राजेश्वर सहित अनेक गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इनके अलावे अरूण कुमार गांधी, सहायक डाक अधीक्षक, बेगूसराय पश्चिमी अनुमंडल, रजनीश, डाक निरीक्षक, बेगूसराय पूर्वी अनुमंडल, रविकांत कुमार, राम रंजन सिंह, संजय कुमार, कार्यालय सहायक, प्रमंडलीय कार्यालय, बेगूसराय,  बलराज सहनी, पासपोर्ट सेवा केन्द्र, अनिल कुमार अमृतराज,  नवीन कुमार, लेखापाल, प्रधान डाकघर, बेगूसराय, अनिल कुमार अमृतराज, प्रभारी सीपीसी, कुमार मृत्युंजय आनंद, सहायक डाकपाल, दयानंद चौधरी, सहायक डाकपाल,  रामाश्रय कुमार, डाक सहायक, अमर सिंह, खजांची आदि विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed