बेगूसराय ::–
विजय कुमार सिंह ::–
23 जनवरी 2021, शनिवार
उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय चक हामिद में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 124 वीं जयंती मनाई गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने की।
इस अवसर पर पूर्व मुखिया एवं जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष बुनकर प्रकोष्ठ बिहार जनाब अब्दुल हलीम ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस स्वतंत्रता संग्राम के महान योद्धा थे। उन्होंने जापान में आजाद हिंद फौज की नीव डाली थी। वेे सैनिकों से कहां करते थे तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा।
इस अवसर पर उर्दू मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक एम एन रहमानी ने कहा कि नेताजी के क्रांतिकारी आतंक से घबराकर अंग्रेजी सरकार ने 25 अक्टूबर 1926 ईस्वी को गिरफ्तार कर उन्हें वर्मा के मॉडल जेल भेज दिया। स्वास्थ्य खराब होने के कारण 27 मई 1927 ईस्वी को उन्हें मुक्त कर दिया। रहमान ने कहा कि आज के युवक सुभाष चंद्र बोस के विचारों को जन-जन तक पहुंचाएं तभी हमारा देश आतंकवादी, भ्रष्टाचार से दूर हो सकता है।
इस अवसर पर शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म आज ही के दिन 1897 ईसवी को उड़ीसा के कटक शहर में हुआ था। वह मैट्रिक की परीक्षा में कोलकाता विश्वविद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किए। देश की सेवा करते हुए 19 अक्टूबर 1945 को वायुयान दुर्घटना में लापता हो गए।
इस अवसर पर विद्यालय में आए हुए तमाम शिक्षक गण सुरेश प्रसाद सिंह, सज्जाद इलाही, सलमा आगा, तरन्नुम नाज, जाहिद हुसैन, मास्टर निसार साहब एवं बहुत सारे ग्रामीणों की मौजूदगी में इस कार्यक्रम का समापन हुआ।