Sat. Jul 19th, 2025

समाज के सजग प्रहरी थे शिक्षाविद रंजीत बाबू

समाज के सजग प्रहरी थे शिक्षाविद रंजीत बाबू

समाचार संपादक – चन्द्र प्रकाश राज ,

छपरा / भेल्दी : जेएम हाईस्कूल रायपुरा के संस्थापक हेडमास्टर व महान शिक्षाविद रंजीत सिंह की 102 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई।समारोह की विधिवत शुरूआत उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई।
समारोह को संबोधित करते हुए सारण जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षाविद रंजीत बाबू मानव ही नहीं महामानव थे।वे एक कुशल शिक्षक अनुशासक के साथ ही बच्चों के पठन-पाठन के प्रति तरह समर्पित थे।जगदीश सिंह ने कहा कि रंजीत बाबू आजीवन स्कूली बच्चों को संस्कार व संस्कृति की शिक्षा दी।आज छात्र छात्राओं को उनके आदर्शों को अपनाने की जरूरत है।पत्रकार राजेश उपाध्याय ने कहा कि रंजीत बाबू में एक कुशल शिक्षक का गुण भाव कूट-कूट कर भरा हुआ था।उनके विचार धारा आज भी जीवित है।
समारोह को मुख्य रूप से नदीम अख्तर अंसारी,पूर्व मुखिया शंभूनाथ द्विवेदी,राजेश उपाध्याय,हेडमास्टर विजयेंद्र कुमार साह,रामाकांत सिंह,स्नेहिल प्रियदर्शी,दयानंद ठाकुर,रूपक कुमार स्वराज,अरूण चौबे,फैसल आलम,गीता कुमारी,कामेश्वर द्विवेदी सुभाष सिंह आदि ने संबोधित किया।

Related Post

You Missed