देशभक्ति के प्रतीक महान योद्धा महाराणा प्रताप की 424वीं पुण्य तिथि मनायी गई
बेगूसराय। मातृभूमि की स्वाधीनता के लिए अपना संपूर्ण जीवन बलिदान करने वाले वीरता, पराक्रम, त्याग और देशभक्ति के प्रतीक महान योद्धा महाराणा प्रताप जी की 424वीं पुण्य तिथि स्मृति समारोह बाबू वीर कुंवर सिंह पार्क परिसर पनहांस मे मनाया गया।
इस समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे बेगूसराय नगर विधायक कुंदन कुमार उपस्थित थे।
आगन्तुक अतिथियों ने महाराणा प्रताप के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण करते हुए पुष्प अर्पित किया। इसके उपरांत पार्क परिसर मे पदस्थापित सवतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर भी सबो के द्वारा माल्यार्पण किया गया। आज के स्मृति समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा जदयू जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा ने कि जबकि संचालन शिक्षक रणधीर कुमार ने की।
वहाँ मौजूद अपने संबोधन के क्रम मे गौरव सिंह राणा ने नगर विधायक कुंदन कुमार जी के साथ सभी आगन्तुक अतिथि को चादर ओढ़ाकर, पाग पहनाकर एवं हाथों मे तलवार देकर उनको सम्मानित करने का काम किया।
नगर विधायक कुंदन कुमार ने महाराणा प्रताप की वीरता और पराक्रम की जमकर सराहना की। उन्होने कहा उनकी जीवनी से हम सबो को बहुत कुछ सीखने को मिली है। इस संदर्भ मे माननीय विधायक महोदय के द्वारा जिले मे लगातार उत्कृष्ट कार्य करने वालो मे जयमंगला वाहिनी के संयोजक अवनीश सिंह, आकाश कुमार, जे पी, जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सहित पूरी टीम को चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। बच्चो की पाठशाला की टीम के संचालक रौशन कुमार और अशोक कुमार को माला पहनाकर और चादर ओढ़ाकर एव॔ साथ ही सुमित कुमार सहित उनकी टीम को माला पहनाकर एवं चादर ओढ़ाकर स्वागत किया गया। सभी अतिथियो के द्वारा बारी से बारी से अपने संबोधन क्रम मे महाराणा प्रताप की वीरता और उनके स्वाभिमान जो की जंगल मे घूम-घूम कर हरे घास की रोटी खाना स्वीकार किया लेकिन मुगल बादशाह अकबर के सामने कभी घुटने नही टेके। साथ हल्दी घाटी मे महाराणा प्रताप को मिली जीत के बारे मे विस्तार से बतलाया गया।
जबकी जदयू जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय जी, पूर्व महापौर संजय कुमार जी, आर्यभट्ट के निदेशक अशोक कुमार सिंह अमर, बाईट कम्प्यूटर के निदेशक संजय कुमार सिंह, समाजसेवी विश्वरंजन सिंह उर्फ राजू जी, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ रामयतन सिंह, डाक्टर नलिनी रंजन सिंह सहित ग्रामीण अरविंद सिंह, सुनिल सिंह, कृष्णा सिंह, उप मुखिया प्रदीप सिंह, रणजीत सिंह, मिथिलेश सिंह, मो राजा, नीरज कुमार, ओमदेव कुमार, मनीष राजपूत, रिषभ सिंह, नीतीश कुमार सहित सैकडों ग्रामीण मौजूद थे।