Sat. Jul 19th, 2025

बेगूसराय :: कोरोना पॉजिटिव की इलाज के दौरान मौत

चेरियाबरियारपुर(बेगूसराय) ::-
अविनाश कुमार गुप्ता ::–
18 जनवरी 2021, सोमवार
थाना क्षेत्र के गोपालपुर पंचायत में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। जानकारी अनुसार गोपालपुर पंचायत निवासी एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। बताया जाता है उक्त युवक ट्रक ड्राइवरी कर अपने बाल बच्चों का भरण-पोषण किया करता था। दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में ट्रक पर सामान लोडकर मुंबई गया था। वहां से वापस आने के बाद अचानक बीमार हो गया। जिसका इलाज सर्वप्रथम निजी अस्पताल में कराया गया। परंतु सुधार नहीं होने पर सदर अस्पताल बेगूसराय पहुंचा। जहां जांच पड़ताल के दौरान युवक का कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई। परंतु बीमारी में सुधार नहीं होने के फलस्वरूप पुनः एक निजी अस्पताल में इलाज कराने के लिए पहुंचे। परंतु वहां चिकित्सकों ने बिना जांच पड़ताल के लक्षण को देखकर कोरोना सस्पेक्टेड करार देते हुए पटना एम्स रेफर कर दिया।  तत्पश्चात परिजनों के द्वारा इलाज के लिए पटना एम्स ले जाया गया। परंतु नंबर नहीं मिलने के कारण पुनः पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज प्रारंभ करवाया। इस दौरान पटना में जांच पड़ताल के दौरान युवक का जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया। जांच रिपोर्ट आते ही परिजनों में किसी अनहोनी की आशंका से हिम्मत टूटने लगी। वहीं पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रामप्रवेश महतो ने कोरोना से हुई मौत की पुष्टि करते हुए गहरा दुःख प्रकट किया तथा परिजनों को शोक संवेदना व्यक्त की। मुखिया प्रतिनिधि ने आम लोगों को सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइंस का पूर्णतः पालन करने की अपील की।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed