बेगूसराय ::–
विजय कुमार सिंह ::–
18 जनवरी 2021, सोमवार
बेगूसराय में सोमवार को शहीद सुखदेव सिंह समिति द्वारा सुखदेव सभागार में दो महापुरुषों की जयंती मनाई गई, जिसकी अध्यक्षता शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने की।
अपने संबोधन में शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि वासुदेव बाबू का जन्म आज ही के दिन 1932 में बेगूसराय जनपद के वासुदेव पुर चंद्रपुरा में हुआ था। पक्के मार्क्सवादी नेता और शिक्षा जगत के संस्थापक थे। वे 1988 से 1992 तक बेगूसराय के विधायक रहे और 1996 से मृत्यु तक दरभंगा निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद रहे। वासुदेव बाबू व्यवहार कुशल शिक्षक के साथ-साथ राजनीतिक संस्था के गरीबों, दलितों, पिछड़ा और अन्य वर्ग के लिए संघर्ष करते रहे।
वहीं दूसरी ओर वरिष्ठ पत्रकार कई अखबार के चीफ ब्यूरो रह चुके राजेंद्र पाठक की 75 वीं जयंती पर याद किया गया। राजेंद्र पाठक व्यक्ति रूप से बहुत दिनों तक पत्रकारिता एवं चीफ ब्यूरो का कार्य करते रहें और सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे।
इस अवसर पर डॉक्टर चंद्रशेखर चौरसिया ने कहा कि वासुदेव बाबू शैक्षणिक और राजनीतिक पटल पर सुलझे हुए मसीहा थे और राजेंद्र पाठक पत्रकारिता क्षेत्र में अच्छे कार्य करने के लिए उनको याद किया जाता है।
इस अवसर पर राम आशीष सिंह शिक्षक, फिल्म निर्देशक अरविंद पासवान, राजीव रंजन उर्फ मुन्ना अधिवक्ता, राजेंद्र महतो जेपी सेनानी, इंजीनियर आलोक कुमार, अजय सिंह शिक्षक नेता, महिला सेल सचिव सुनीता देवी, नाथू साहू, छात्रा अनाया कुमारी, छात्रा आसमा ने महान शिक्षा बिद विधान परिषद वासुदेव सिंह, पत्रकार राजेंद्र पाठक को शत-शत नमन किया उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण की।