Sat. Jul 19th, 2025

बेगूसराय नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत कराये जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की किया गया समीक्षा

बेगूसराय ::–

विजय कुमार सिंह ::–
16 जनवरी 2021, शनिवार
 नगर निगम के कार्यालय में शुक्रवार को माननीय महापौर उपेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बेगूसराय नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत कराये जा रहे विभिन्न विकास कार्यों, सिवरेज योजना एवं हर घर नल जल योजना कार्य की समीक्षात्मक बैठक तकनीकी पदाधिकारियों के साथ की गयी।
बैठक में नल जल कार्य के संवेदक अथवा उनके प्रतिनिधियों के उपस्थित नहीं रहने पर महापौर के द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी। सर्वप्रथम कार्यपालक अभियंता, नगर विकास प्रमण्डल, बेगूसराय के द्वारा वैसे संवेदक जिनका समय समाप्त हो गया है अथवा उनके द्वारा कार्य पूर्ण नहीं किया गया हैं वैसे सभी संवेदकों को डिबार करने हेतु प्रस्ताव सहायक अभियंता के माध्यम से कार्यालय को उपलब्ध कराने का निदेष दिया गया। साथ ही वैसे संवेदक जिन्हें कार्य आवंटित हो चुका है और एकरारनामा करने हेतु दो बार सूचना पत्र निर्गत किया गया है, परन्तु अभी तक एकरारनामा नहीं किया गया है, वैसे सभी संवेदकों को एक अंतिम नोटिस निर्गत करने तथा उसके बाद भी एकरारनामा नहीं किये जाने पर उनके विरूद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करने का निदेष दिया गया। सभी कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता को योजना कार्य का नियमित रूप से पर्यवेक्षण करने तथा कार्य समाप्ति के 15 दिनों के अन्दर भुगतान हेतु मापीपुस्त और विपत्र कार्यालय में उपलब्ध कराने का निदेष दिया गया। बैठक में सिवरेज कार्य के अंतर्गत जिन वार्डों में पाईप लेईंग का कार्य हो चुका है उस जगह पर पहले गुणवत्ता पूर्ण रिस्टोरेषन का कार्य करने के पश्चात् ही आगे का कार्य कराने का निर्णय लिया गया।
बैठक में उप महापौर राजीव रंजन, नगर आयुक्त अब्दुल हमीद, कार्यपालक अभियंता कमल किषोर सिंह, सहायक अभियंता अमित कुमार मंडल, नीरज कुमार पाण्डेय, कनीय अभियंता अजीत कुमार, अभिनव कुमार सहित सिवरेज कार्य संवेदक के प्रतिनिधि शामिल थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed