खगड़िया ::–
विजय कुमार सिंह ::–
16 जनवरी 2021, शनिवार
रंग-बिरंगे कपड़ों में लिपटी कागज से निर्मित कठपुतलियों ने जब बच्चों से बात करनी शुरू की तो बच्चों की कौतूहलता और उत्साह अपने चरम पर था। डिजिटल दौर में कठपुतली द्वारा स्वच्छता के संदेश को बच्चों ने तालियों की गरगराहट के साथ आत्मसात किया।
खगड़िया में आयोजित तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी सह गतिविधियां के दूसरे दिन प्रतिभागियों के बीच विभिन्न गतिविधियों एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार के उत्प्रेरण एवं राइट्स कलेक्टिव के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में विज्ञान से संबंधित फ़िल्म का प्रदर्शन, नारा लेखन प्रतियोगिता, कहानी लेखन प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, स्टॉल में विभिन्न गतिविधियों की प्रस्तुति की गयी। राजमाता माधुरी देवी बीएड कॉलेज में बच्चों ने चित्रों द्वारा पर्यावरण बचाने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में धर्मवीर कुमार, सुधीर कुमार, परशुराम कुमार, विवेक कुमार, अंकुश कुमार, गोविंद कुमार, गुलचनकुमार, आकाश कुमार, प्रवीण कुमार, आशुतोष पोद्दार सहित विभिन्न श्रोत व्यक्तियों के द्वारा प्रतिभागियों के जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।
राइट्स कलेक्टिव के शंभू शरण सिंह ने बताया कि विज्ञान से संबंधित गतिविधियों में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। वही कार्यक्रम संयोजक मनीष कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को अंतिम दिन अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रज्ञा रंजन, रोनित कुमार, रितिका कुमारी, नेहा कुमारी, सुप्रिया प्रभात, कोमल कुमारी, सोनम कुमारी, सोनाली कुमारी, राखी कुमारी, प्रिंस कुमार, सुधांशु कुमार सहित दर्जनों प्रतिभागी उपस्थित थे।