बेगूसराय ::—-
मंसूूरचक प्रखंड में कांग्रेस, राजद, सहित अन्य समाजिक कार्यकर्ताओ ने कश्मीर में आतंकवादी हमले में शहीद हो गए जवानों को कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है। बछवाड़ा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीबदास के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिमरतल्ला चौक से समसा चौक तक कैंडल मार्च निकाल कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस मार्च में प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर महतों, पूर्व जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह सार्जन, रामविलास सिंह, मो जावेद, रामकल्याण महतों, मधुकांत कुमार, मो कयामुद्दीन, मनोज पासवान आदि शामिल थे।
राजद जिला उपाध्यक्ष रविनंदन सिंह के नेतृत्व में प्रखंड अध्यक्ष नसीम अख्तर, राजकुमार शर्मा, अरमान कुरैशी, धर्मेंद्र रजक, रामकिशुन राय आदि लोगों ने फाटक चौक से समसा चौक तक कैंडल मार्च निकाला।
समसादो पंचायत के मुखिया इजहार अंसारी के नेतृत्व में आगापुर से नवटोल तक कैंडल मार्च निकाला गया। गोविंदपुर एक पंचायत के मुखिया राजीव पासवान के नेतृत्व में तेमुहां और गोविंदपुर चौफेर चौक पर कैंडल मार्च निकाल कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
वहीं दूसरी ओर पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानो के साथ गांव से लेकर शहर तक आम जन कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। जो रविवार को भी मंसूरचक में देखने को मिला ।वामपंथी दल सीपीआई और सीपीएम ने फाटकचौक स्थित रामचंद्र पासवान स्मृति भवन से मौन जुलूस आयोजित किया और शहीदो को श्रद्धांजलि के सम्मान में फाटकचौक से होते हुए मंसूरचक पुरानी बाजार से समसा चौक व गांव का भ्रमण किया। मौन जुलूस में सीपीआई के राज्य परिषद सदस्य सत्यनारायण महतो, सहाना खातून, निरंजन कुमार ईश्वर, प्रमोद कुमार महतो, सीपीआईएम के वरीय नेता उमेश सिंह, सीपीआई के अंचलमंत्री रामाधार ईश्वर, रमेशचन्द्र पासवान, शिवशंकर महतो, रामचंद्र महतो, रामनरेश महतो, सरपंच प्रवेज आलम, शिवचन्द्र महतो सहित अन्य उपस्थित थे।