Sat. Jul 19th, 2025

संग्रामपुर ने किया जीत हासिल , अनिल कुमार बने मैन ऑफ द मैच

संग्रामपुर ने किया जीत हासिल , अनिल कुमार बने मैन ऑफ द मैच

समाचार संपादक – चन्द्र प्रकाश राज

अमनौर प्रखंड के हाई स्कूल के क्रीड़ा मैदान में प्रीमियर लीग क्रिकेट का तीसरा मैच गुरुवार को जगदीशपुर क्रिकेट क्लब व संग्रामपुर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी जगदीशपुर क्रिकेट क्लब के सामने संग्रामपुर क्लब ने 10 ओवर में 138 रन का स्कोर बनाया। बल्लेबाजी करते हुए जगदीशपुर ने 10 ओवर में 112 रन ही बना सकी। इस प्रकार संग्रामपुर की टीम ने 28 रन से जीत हाशिल कीं।

मैन ऑफ मैच अनिल कुमार को दिया गया। मैच का उद्घाटन पत्रकार उमेश शर्मा ने किया। इस मौके पर धर्मपुर जाफर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी मनसाद अली आदि उपस्थित हुए। आगत अतिथियों ने कहा कि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल हैं। पिच पर अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम विजयी होती है। खेल से सामाजिक सद्भाव व मनोरंजन होता है। मैच का कॉमेंट्री राहुल यादव व अंपायरिंग अकबर अली व खली अहमद ने किया।

Related Post

You Missed