Sat. Jul 19th, 2025

सौम्य व होनहार युवा रूपेश में नेतृत्व की कुशल क्षमता थी, ऐसे युवा को खोना बहुत बड़ी क्षति – रुडी

समाचार संपादक – चन्द्र प्रकाश राज
सौम्य व होनहार युवा रूपेश में नेतृत्व की कुशल क्षमता थी, ऐसे युवा को खोना बहुत बड़ी क्षति – रुडी

सारण :  पटना में इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की नृशंस हत्या चिंता का विषय है। रूपेश इंडिगो के एक स्टार परफॉर्मर थे और मेरे जिला के थे, सबसे उनका मधुर संबंध था पर, अफसोस कि उनकी इस प्रकार असामाजिक तत्वों द्वारा हत्या की गई। उक्त बाते कहते हुए सारण सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी ने विश्वास जताया कि इसपर बिहार सरकार संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई करेगी और अपराधी शीघ्र पकडे जायेंगे। सांसद ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि हमसब शोक संतप्त परिवार के साथ है।

सांसद रुडी ने कहा कि अत्यंत सौम्य और होनहार युवा थे रूपेश। उनमें नेतृत्व की कुशल क्षमता थी जिसके कारण कम समय में ही बड़ी कंपनी के बड़े ओहदे तक पहुंचे। वे इंडिगो के पटना स्टेशन मैनेजर तो थे ही, सामाजिक रूप से भी इतने जागरूक थे कि जाड़े में गरीबों के बीच कंबल और भोजन का वितरण और अभी कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान अनाज, वस्त्र और अन्य जरूरी सामान का सारण में जरूरतमंद लोगों के बीच उन्होंने वितरण किया। उनकी यह उदारता बाढ़ के समय और लॉकडाउन के दौरान भी दिखती रही है। सांसद ने कहा कि रूपेश जैसे कार्यकुशल युवा को खोना एक बहुत बड़ी क्षति है।उक्त आशय की जानकारी पूर्व जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने दिया।

Related Post

You Missed