Sat. Jul 19th, 2025

युवा दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

बेगूसराय ::–

विजय कुमार सिंह
12 जनवरी 2021, मंगलवार
अंतराष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जी की जयंति के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी युवा जदयू के कार्यकर्ताओं ने सदर अस्पताल बेगूसराय मे रक्तदान शिविर लगाकर रक्तदान किया।

  रक्तदान करने वालो मे युवा जदयू जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा, जिला उपाध्यक्ष नीरज कुमार, जिला सचिव ललन कुमार, मो राजा, राकेश कुमार जिला प्रवक्ता रणविजय झा, जिला कार्यकारिणी सदस्य बिकेश कुमार, रितेश कुमार, मो सैफ,ओमदेव कुमार,  ने रक्तदान किया।
 इस मौके पर  बेगूसराय नगर निगम के पूर्व महापौर संजय सिंह पहुंचे। वहाँ पहुंचकर उन्होने युवा जदयू के कार्यकर्ताओं के द्वारा किये जा रहे रक्तदान की प्रशंसा की। उन्होने कहा कि रक्तदान कलयुग का सबसे बड़ा दान है।
वहाँ मौजूद जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा ने कहा की आज देश मे 65% युवाओं की आबादी है। पूरा देश युवाओ पर आश्रित है। हम सभी को स्वामी विवेकानंद जी की जीवनी से सीख लेनी चाहिए।
 मौके पर जिला महासचिव नीरज कुमार राय, सदर प्रखंड के कार्यकारी अध्यक्ष रूपेश कुमार, प्रेम कुमार, अमित कुमार सहित दर्जनो कार्यकर्ता मौजूद थे। अस्पताल ब्लड बैंक के डाक्टर उमाशंकर सिंह के द्वारा प्रमाणपत्र सभी को दिया गया। उस समय ब्लड बैंक इंचार्ज चंद्रमौलि वत्स भी उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed