बेगूसराय ::–
विजय कुमार सिंह ::–
11 जनवरी 2021, सोमवार
श्री कृष्ण महिला कॉलेज में छात्राओं के द्वारा सोमवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन श्री कृष्ण महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष अप्सरा कुमारी की अध्यक्षता में किया गया। इसमें सैकड़ों छात्राओं ने 2 मिनट का मौन धारणकर एवं उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि दिया।
इस अवसर पर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन को बेगूसराय के अंदर सजग सिंह ने जिस भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, अशफाक उल्ला खान, चे गुएवारा के विचारों, आदर्शों से लैस होकर संगठन का विस्तार किया। उस संगठन को और गांव गांव में विस्तार कर दिवंगत जिला अध्यक्ष सगत सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि देने की जवाबदेही जिले के संगठन से जुड़े एक एक कार्यकर्ताओं का है। उपर्युक्त बातें एआईएसएफ आईएसफ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमीन हमजा ने कहा।
जिला संयोजिका सह श्रीकृष्ण महिला महाविद्यालय की छात्र संघ अध्यक्ष अप्सरा कुमारी ने कहा कि सजग सिंह जिले के छात्र नौजवानों के लिए प्रेरणा स्रोत थे। जिले के अंदर छात्र आंदोलन को धार देने वाले शख्सियत में से एक थे। छात्र छात्राओं की समस्याओं को लेकर यहां से लेकर संसद तक उन्होंने लड़ाई लड़ा है और आंदोलन का हिस्सा बना और छात्र आंदोलन में उनकी कुर्बानी भुलाई नहीं जा सकती है।
इस अवसर पर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की सह संयोजिका सोनी कुमारी, छात्रा नेत्री काजल कुमारी, कहकशाँ नाज़ के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में प्राचार्य विमल कुमार, नीना यादव, राजीव कुमार, आनंद कुमार, छात्रा नेत्री रश्मि कुमारी, प्रीति कुमारी, सूफिया परवीन, संगम कुमारी, जीनत अमान ने दिवंगत जिला अध्यक्ष सजग सिंह के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया।