Sat. Jul 19th, 2025

बेगूसराय पुलिस को मिली सफलता, अवैध हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

बेगूसराय ::–

विजय कुमार सिंह ::–
11 जनवरी 2021, सोमवार
बेगूसराय पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब गुप्त सूचना के आधार पर नावकोठी थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी गोरेलाल सिंह को नयागांव थाना अंतर्गत नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के दौरान अन्य दो अपराधी को भी  अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अपराधियों में नावकोठी थाना अंतर्गत पहसारा गांव के स्वर्गीय ललन सिंह के पुत्र गोरेलाल सिंह, नावकोठी थाना क्षेत्र के ही सुबोध सिंह के पुत्र आलोक कुमार एवं बैजनाथ सिंह के पुत्र चिंटू कुमार को अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि कुख्यात अपराधी गोरेलाल सिंह पर 7 मुकदमा दर्ज है वही आलोक कुमार के ऊपर दो एवं चिंटू कुमार के ऊपर भी अपराधिक मामले दर्ज है। एसपी ने बताया कि बखरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में नावकोठी थाना अध्यक्ष संतोष कुमार, त्रिभुवन ठाकुर एवं सशक्त बल नावकोठी के द्वारा एक छापेमारी दल का गठन किया गया था। इस छापेमारी दल के नेतृत्व में ही दो अपराधियों को पकड़ने में सफलता मिली है।
इन लोगों के पास से एक कार्बाइन, एक पिस्टल, तीन देशी कट्टा एवं 11 कारतूस बरामद किए गए। इन लोगों पर अवैध अग्नियास्त्र के संबंध में नाव कोठी थाना में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed