Thu. Dec 25th, 2025

बेगूसराय डाक प्रमंडल में जारी है “पीएलआई एवं आरपीएलआई ड्राइव” मेला

बेगूसराय ::–

विजय कुमार सिंह ::–

06 जनवरी 2021, बुधवार

महेन्द्रपुर शाखा डाकघर में पीएलआई एवं आरपीएलआई मेला का आयोजन बुधवार को किया गया। इस अवसर पर ग्रामीण जनता को जागरूक करने के लिए एक सभा का भी आयोजन किया गया।

जिसका उद्घाटन अरविंद कुमार सिंह, डाक अधीक्षक, बेगूसराय के द्वारा किया गया। सभा की अध्यक्षता घनश्याम प्रसाद सिंह के द्वारा किया गया।

सभा को संबोधित करने वालों में शिवचन्द्र प्रसाद सिंह, अशोक कुमार सिंह, दयानंद सिंह, पंकज सिंह इत्यादि प्रमुख थे। ज्ञात हो कि महेन्द्रपुर ग्राम मृजापुर वनद्वार उप डाकघर के अन्तर्गत पड़ने वाले एक शाखा डाकघर भी है।

इस मेला में डाक विभाग की ओर से अरूण कुमार गांधी, सहायक डाक अधीक्षक, बेगूसराय पश्चिमी अनुमंडल, रजनीश कुमार, डाक निरीक्षक, बेगूसराय पूर्वी अनुमंडल, अमन कुमार, डाक अधिदर्शक, आनंद, डेवलपमेंट ऑफिसर, पीएलआई एवं शाखा डाकपाल/सहायक शाखा डाकपाल भी शामिल हुए। जबकि ग्रामीणों में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराने वालों में सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, शंकर सिंह, उमेश प्रसाद सिंह, दीना प्रसाद सिंह, केदार सिंह, कारी शर्मा सहित अनेक ग्रामीण शामिल हुए।

डाक विभाग के द्वारा इस गांव को सम्पूर्ण वीमा ग्राम के रूप में विकसित किए जाने के लिए चुना गया है। इसके तहत गांव के प्रत्येक परिवार में कम से कम एक व्यक्ति का वीमा अनिवार्य रूप से किया जाना है।

जबकि इस अवसर पर मौजूद ग्रामवासियों ने महेन्द्रपुर ग्राम को सुकन्या ग्राम के रूप में विकसित करने का संकल्प व्यक्त किया गया। जिसके तहत शून्य से दस वर्ष तक की सभी बच्ची का एक सुकन्या खाता अनिवार्य रूप से खोला जाएगा।
आज इस मेला में कुल 35 लाख का बीमा एवं 27 सुकन्या समृद्धि योजना खाता भी खोला गया। अगले कुछ दिनों में और भी बीमा एवं खाता खोला जाएगा।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed