Thu. Dec 25th, 2025

समस्तीपुर :: जल जीवन हरियाली अभियान से संबंधित समीक्षात्मक बैठक

समस्तीपुर ::–

गोपाल प्रसाद :–

06 जनवरी 2021, बुधवार

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आज जल जीवन हरियाली अभियान से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार किया गया एवं निम्नलिखित निर्देश दिए-
1. सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं को चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त कराना
2.सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं का जीर्णोद्धार
3. सार्वजनिक कुओं को चिन्हित कर उसका जीर्णोद्धार
4. सार्वजनिककुंवो/चापाकलों के किनारे सोखता/ रिचार्ज /अन्य जल संचयन संरचना का निर्माण
5.छोटी-छोटी नदियों नालों में एवं पहाड़ी क्षेत्रों में जल संग्रहण क्षेत्रों में चेक डैम एवं जल संचयन के अन्य संरचनाओं का निर्माण
6. नए जल स्रोतों का सृजन (2019-20)
7. भवनों में छत वर्षा जल संचयन
8. पौधशाला सृजन एवं सघन वृक्षारोपण
9. जैविक खेती एवं tapkan सिंचाई
10. सौर ऊर्जा उपयोग को प्रोत्साहन एवं ऊर्जा की बचत
साथ ही अगले मीटिंग में जल संसाधन और जल निस्तारण के पदाधिकारी को भी बुलाने का आदेश दिया गया।


नून नदी के विजिट करने के बारे में विचार किया गया।
छोटे-छोटे तालाबों का रिव्यू करने का आदेश सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को दिया गया।
सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया की अपने क्षेत्र स्थित सभी तालाबों उंड्री या पाईलरिंग करवाएं। लघु सिंचाई पर लापरवाही हो रहा है इस पर पियो को जमकर फटकार लगाई।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed