Fri. Jul 18th, 2025

पुलिस पब्लिक मैत्री समिति के द्वारा जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए सैनिक के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित

बेगूसराय :—

पुलिस पब्लिक मैत्री समिति बेगूसराय के द्वारा जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए 44 सैनिक के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई।  इस श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता डॉक्टर राजेश रोशन ने किया। सभा का संचालन समिति के सचिव रंजीत दास ने किया। अध्यक्षता कर रहे डॉक्टर राजेश ने कहा वीर सैनिकों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। पूरा देश इस घटना से स्तब्ध है।  आतंकवादियों के खिलाफ सरकार ठोस निर्णय ले। आज  आम-आवाम सरकार के साथ है।  यह घटना हमारे सैनिकों के मनोबल को नहीं तोड़ सकता क्योंकि सवा अरब देशवासी उनके परिवार के साथ है।
 कार्यक्रम को नगर निगम के उप मेयर राजीव रंजन ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि  देश के सामने जब भी चुनौती आती है।  हर व्यक्ति पंक्ति वद्द होकर चुनौती से सामना करने के लिए खड़ा रहता है। यह घटना फिर एक बार हमारे मानस को झकझोर दिया है।
 रंजीत दास ने कहा पुलिस पब्लिक मैत्री  समिति समाज एवं देश हित में जब भी जरूरत पड़ेगी हर वक्त कदम से कदम मिलाकर खड़ी रहेगी।
समिति के प्रवक्ता संजय गौतम ने कहा कि भारत बाहरी सुरक्षा एवं आंतरिक सुरक्षा से आज जूझ रहा है। ऐसी घड़ी में हमारे देश की एकता को तोड़ने की भी साजिश चल रही है। जब तक देश के युवाओं में सॉस चलेगा, तब तक भारत माता के ऊपर आँच आने नहीं दिया जाएगा। इस मौके पर समिति के सदस्य जय जय राम दास, निगम पार्षद संजना देवी, जयप्रकाश कुमार, अधिवक्ता कृष्ण कुमार गुप्ता, मंटू सोनी, शकुंतला गुप्ता, शंभू शाह, रंजीत पोद्दार, मोहम्मद मुन्ना, मुख्तार, सुबोध कुमार इत्यादि शामिल थे।
सभा के बाद समिति के सचिव रंजीत दास के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला। जो पटेल चौक से टेढ़ीनाथ मंदिर चौक होते हुए  शहीद स्थल पहुंचा।  जहां  शहीदों को नमन किया गया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed