बेगूसराय ::–
विजय कुमार सिंह ::–
बेगूसराय में सर्वेक्षित फुुटपाथ विक्रेताओं PMSVANidhi योजना के अंतर्गत दस हजार रूपये की कार्यशील पूंजी की ऋण का लाभ देने हेतु सभी बैंकों के प्रबंधकों एवं उनके प्रतिनिधियों के साथ नगर निगम कार्यालय के सभागार में नगर आयुक्त अब्दुल हमीद की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में नगर आयुक्त के द्वारा बताया गया कि प्राप्त आवेदनों के अनुपात में काफी संख्या में आवेदनों को बैंक के द्वारा स्वीकृत किया जाना लंबित है। साथ ही स्वीकृति के बावजूद बैंकों द्वारा काफी संख्या में आवेदकों को ऋण की राशी का संवितरण नहीं किया गया है, जो काफी चिन्ताजनक है। इससे परिलक्षित हो रहा है कि बैंकों के द्वारा PMSVANidhi योजना के कार्यों में रूचि नहीं ली जा रही है। उनके द्वारा यह भी जानकारी दी गयी कि नगर निगम कार्यालय के द्वारा PMSVANidhi पोर्टल पर आवेदन की इंट्री करायी जा रही है।
उल्लेखनीय है कि यह योजना केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। इसके अंतर्गत सर्वेक्षित फुटपाथ विक्रेताओं को दस हजार रूपये की कार्यशील पूंजी की ऋण का लाभ दिया जाना है।
बैठक में बैंक के प्रबंधक मोती कुमार साह, उप नगर आयुक्त हेमन्त कुमार, नगर प्रबंधक पाण्डेय अरविन्द अनुरूप, नगर मिशन प्रबंधक रंजना कुमारी, संजय कुमार सहित कई बैंकों के प्रबंधक एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे।