बेगूसराय ::–
विजय कुमार सिंह ::–
बेगूसराय जिले के सरकारी कार्यों में हिन्दी के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बरौनी, बेगूसराय का गठन किया गया है। जिसकी अध्यक्षता का दायित्व कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख बरौनी रिफाइनरी को दिया गया है। सोमवार को डिजिटल माध्यम से सुश्री शुक्ला मिस्त्री, कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख बरौनी रिफाइनरी सह अध्यक्ष, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बरौनी, बेगूसराय की अध्यक्षता में वर्ष 2020 की दूसरी छ्माही बैठक का आयोजन किया गया।
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बरौनी के सदस्य सचिव शरद कुमार, वरिष्ठ हिन्दी अधिकारी, बरौनी रिफाइनरी द्वारा बैठक की रूपरेखा प्रस्तुत की गई और बैठक में शामिल सभी प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात् पिछली नराकास बैठक के कार्यवृत्त की पुष्टि तथा हिन्दी के प्रगामी प्रयोग की समीक्षा की गई। प्रगामी प्रयोग की समीक्षा के पश्चात बैठक में भारत सरकार के प्रतिनिधि के रूप में शामिल हुए निर्मल कुमार दूबे, सहायक निदेशक (कार्यान्वयन) ने भारत सरकार की अपेक्षाओं और अनिवार्यताओं पर प्रकाश डाला और कार्यान्वयन को बढ़ाने और आंकड़ों के संकलन में उपयोगी मदों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिन्दी को डिजिटल माध्यम से जोड़कर इसके प्रयोग को बढ़ावा दें। कार्यालय में जांच बिन्दु स्थापित करें और उसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें। धारा 3(3) अनिवार्य रूप से द्विभाषी में ही जारी करें। हिन्दी पत्राचार में हिन्दी ई-मेल की भी गणना करें। हिन्दी प्रचार के लिए अलग से रजिस्टर बनाएं ताकि रिपोर्ट भरने के साथ-साथ निरीक्षण के समय भी सुगमतापूर्वक आंकड़ें उपलब्ध हो सकें। मूल काम अधिक से अधिक हिन्दी में करने का प्रयास करें। उन्होने ने रिपोर्ट तैयार करते समय सभी मदों को ध्यानपूर्वक पढ़ने पर विशेष ज़ोर दिया।
सुश्री शुक्ला मिस्त्री, कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी ने कहा कि नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति का गठन पूरे नगर में राजभाषा को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है। हिन्दी भाषा सबको साथ में लेकर चलाने वाली भाषा है। एक भारत, श्रेष्ठ भारत के लिए हम सभी का दायित्व है कि हम इसका प्रयोग अधिक से आधिक करें। भारत सरकार को हम सभी से अपेक्षा है कि हम सभी हिन्दी के प्रयोग को बढ़ाएं। सभी लोग मिलकर काम करें। हमने आपदा में भी अवसर की तलाश की और आज हम सभी अपनी-अपनी जगहों पर बैठे होकर भी आपस में जुड़े हुए हैं। आज तकनीकी ने हमें अवसर दिया है कि हम सभी अपने-कार्यालयों में हिन्दी के प्रयोग से सुगमता से कर सकें। अब बात केवल फोनेटिक टाइपिंग तक ही सीमित नहीं रही। अब बोलकर भी टाइप किया जाना संभव है। अतः अधिक से अधिक तकनीक का प्रयोग करते हुए हिन्दी के प्रयोग को बढ़ाएं। कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता। कठिन अवश्य हो सकता है लेकिन सामूहिक प्रयास से उसे हासिल किया जा सकता है। हिन्दी के प्रयोग को बढ़ाने में सहयोग के लिए नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बरौनी हमेशा आपके साथ है। किसी भी सहयोग के लिए बिना संकोच संपर्क करें। बैठक में केंद्रीय विद्यालय, सीआरपीएफ़, सीआईएसएफ़, यूको बैंक, भारतीज जीवन बीमा निगम, बरौनी रिफाइनरी, यूनियन बैंक, नवोदय विद्यालय और अन्य सरकारी कार्यालयों सहित 21 कार्यालयों के कार्यालय प्रमुख और प्रतिनिधि बैठक में शामिल हुए। बैठक काफी संवादपूर्ण रही। बरौनी रिफाइनरी की ओर से बैठक में अनिल कुमार, महाप्रबंधक प्रभारी (मानव संसाधन), मुकेश मिश्रा, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) शामिल हुए। बैठक का संचालन सदस्य सचिव नराकास, बरौनी, शरद कुमार, वरिष्ठ हिन्दी अधिकारी ने किया।