गोगरी (खगड़िया) ::–
विजय कुमार सिंह ::–
27 दिसंबर 2020, रविवार
ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में वैज्ञानिक सोच को विकसित करने के लिए आर्य विद्यापीठ गुरुकुल में तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं गतिविधियां का शुभारंभ किया गया।
राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार के सहयोग एवं राइट्स कलेक्टिव द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन केडीएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य केशव प्रसाद यादव, आरपीएसएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार सत्यम, सीआईएसफ सब इंस्पेक्टर प्राणेश भारती, मध्य विद्यालय जमालपुर के प्रधानाध्यापिका अनिता कुमारी एवं संस्कारम प्ले स्कूल के प्राचार्य नीरज कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
उद्घाटन के मौके पर संस्कारम प्ले स्कूल के प्राचार्य नीरज कुमार, सब इंस्पेक्टर प्राणेश भारती एवं इंस्पेक्टर अमित कुमार सत्यम ने कहा कि विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार एवं राइट्स कलेक्टिव के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी एवं गतिविधियों का आयोजन करने से ग्रामीण बच्चे विज्ञान के प्रति ज्यादा आकर्षित होंगे एवं विज्ञान को अच्छी तरह से समझ सकेंगे।
मध्य विद्यालय जमालपुर के प्रधानाध्यापिका अनिता कुमारी ने कहा कि बच्चों के कंधे पर ही देश का भविष्य होता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को जब इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेने का मौका मिलता है तो बच्चे इससे सीख कर आने वाले समय में वैज्ञानिक वातावरण का निर्माण कर देश हित में कार्य करते हैं।
वहीं पूर्व प्राचार्य केशव प्रसाद यादव ने कहा कि विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग एवं राइट्स कलेक्टिव के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों में वैज्ञानिक प्रतिभा को निखारने का कार्य किया गया है। ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी वैज्ञानिक दृष्टिकोण हर किसी के पास हो और इससे समाज लाभान्वित हो सके।
वही अतिथियों के द्वारा बच्चों के द्वारा बनाए गए रॉकेट लांचर, विज्ञान मॉडल एवं पोस्टर प्रदर्शनी का निरीक्षण भी किया गया। मंच का संचालन कार्यक्रम संयोजक उधव कुमार ने किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के सह संयोजक मो0 अशफाक अरशद, रंजीत कुमार, राकेश कुमार, शिक्षिका कायनात परवीन, सबा परवीन, सिमरन परवीन, सना परवीन, स्वीटी कुमारी, इमराना परवीन, धर्मवीर कुमार, मनीष कुमार, अनिल कुमार साह, मनोज कुमार तांती आदि उपस्थित थे। आयोजकों ने बताया कि प्रदर्शनी के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।