Sun. Jul 20th, 2025

युवा जदयू के कार्यकर्ताओं द्वारा एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष को दिया श्रद्धांजलि

बेगूसराय ::–

विजय कुमार सिंह ::–
बेगूसराय में युवा जदयू के कार्यकर्ताओं द्वारा रविवार को जिला कार्यालय मे विगत दिनो पूर्व सडक दुर्घटना मे Aisf के जिलाध्यक्ष सजग सिंह की मृत्यु को लेकर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जहाँ उन्हे कार्यकर्ताओं द्वारा उनके तैल्य चित्र पर माल्यार्पण करते हुए भावभीनी विनम्र श्रद्धांजलि समर्पित की। साथ ही इनकी आत्मा की शांति को लेकर 2 मिनट का मौन धारण भी किया गया।
मौके पर मौजूद जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा ने कहा कि सजग एक होनहार नेता था। इनका दलगत विचारधारा के अलग होने के बावजूद भी सभी दल के लोगों के प्रति मित्रवत आत्मीय संबंध था। इस घटना ने पूरे जिलेवासियों को झकझोर कर रख दिया है।
वहां मौजूद जिला उपाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने कहा कि हमारी टीम जिला प्रशासन से सजग सिंह को ठोकर मारने वाली गाड़ी को अविलंब चिन्हित कर गाडी और ड्राइवर को जेल भेजा जाय। साथ ही अधिक से अधिक मुआवजा की राशी पिडित के परिवार को दिलवाई जाय। हमारा पूरा संगठन पिडित परिवार के साथ है। वहां मौजूद  जिला सचिव ललन कुमार ने कहा की एसी घटना दुबारा न हो इस अविलंब लगाम लगाए जिला प्रशासन।
शोक सभा मे मुख्य रूप से जिला महासचिव नीरज कुमार, जिला सचिव राकेश कुमार, जिला कार्यकारिणी सदस्य रणविजय कुमार, ओमदेव कुमार, नीतीश कुमार, संदीप कुमार, रूपेश कुमार, गोविंद कुमार, मंजेश कुमार सहित दर्जनो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed