बेगूसराय ::–
विजय कुमार सिंह ::–
27 दिसंबर 2020 रविवार
बेगूसराय में रविवार को दिवंगत एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष सजग सिंह की याद में बच्चों की पाठशाला मेंं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में संचालक रौशन कुमार ने साथी सजग सिंह को याद करते हुए बताया कि संघ संघटन से लेकर सामाजिक कार्यों में इनका रुझान रहा व साथ ही साथ कई कार्यों में हम दोनों ने साथ कार्य किया है। वहीं दिवंगत सजग के सहपाठी व क्लासमेट अमित जायसवाल ने अपने मित्र को याद करते हुए कहा कि साथ पढ़े साथ आगे बढ़े और अभी कम समय मे ही उसका यूँ छोड़कर चले जाना काफी कष्टदायक है। हम उसके आत्मा की शान्ति हेतु प्रार्थना करते हैं।
वहीं संरक्षक संजय कुमार व डॉ राहुल ने कहा ऐसी दुर्घटना पर रोक लगाने के लिए जगह जगह पर रोड एक्सीडेंट एम्बुलेंस हो और शहर में ट्रामा सेंटर की मांग मुखर की।
बच्चों की पाठशाला में आयोजित इस सभा में संचालक रौशन कुमार, संरक्षक संजय सिंह, दिवंगत सजग सिंह के क्लासमेट अमित जायसवाल, विशाल, सूर्यप्रताप, अमित, बैभव, मणिकांत, सुमित, पाठशाला के शिक्षक अशोक कुमार, रजनीकांत, गुलशन एवं अन्य मौजूद रहे।श्रद्धांजलि देने वालों में शिक्षक रजनीकांत, अशोक, सुमित, राकेश, सुमन भारद्वाज, गुलशन, सुधांशु भारद्वाज, मृत्युंजय भारद्वाज सहित वैभव अग्रवाल, रूपेश, अभिषेक झा, नितेश रंजन, अभिषेक जयसवाल सहित अन्य मौजूद रहे।