बलिया (बेगूसराय):-
विजय कुमार सिंह ::–
बलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मीरअलीपुर गांव से बुलेट बाइक की चोरी शनिवार रात हो गई। जिसकी लिखित सूचना बलिया थाना को दी गई है। लिखित आवेदन में बुलेट मालिक अजय कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या BR09X 4771 को शनिवार की शाम प्रत्येक दिन की तरह घर के दरवाजे पर लगा कर रात में सोया था। सुबह जब देखा तो बुलेट गाड़ी गायब थी। खोजबीन के बाद भी गाड़ी नहीं मिली। तब इसकी लिखित शिकायत थाने में दी गई है।