Fri. Jul 18th, 2025

मारवाड़ी सम्मेलन ने साँई मंदिर में किया खिचड़ी प्रसाद का वितरण

मारवाड़ी सम्मेलन ने साँई मंदिर में किया खिचड़ी प्रसाद का वितरण

समाचार सम्पादक – चन्द्र प्रकाश राज ,

छपरा : बिहार प्रदेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के तत्वाधान में नगर निगम चौक साईं मंदिर परिसर में 1000 लोगों को अन्नपूर्णा योजना के तहत खिचड़ी खिलाई गई। बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा आज पूरे बिहार में अन्नपूर्णा योजना के तहत खाना खिलाने की व्यवस्था की गई है। उसी के तहत बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन छपरा शाखा द्वारा अन्नपूर्णा योजना के तहत खिचड़ी खिलाने की व्यवस्था की गई। खिचड़ी खिलाने में श्याम बिहारी अग्रवाल, प्रह्लाद सोनी विजय चौधरी, हरिकिशन चांदगोठिया, गोविंद बजाज, सतीश अग्रवाल राजकुमार मिश्रा, बनवारी टिबड़ेवाल, सत्यनारायण शर्मा, भगवती जगाती, अमितबजाज,गोपाल अग्रवाल, गौरव चाँदगोठिया, दिलीप पोद्दार, अमित चाँदगोठिया आदि ने सहयोग किया।

Related Post

You Missed