बेगूसराय ::–
विजय कुमार सिंह ::–
बेगूसराय में पंचम वित्त निधि अंतर्गत वार्ड संख्या 29 में 20,88,541 रुपये की लागत से बनने वाली नाला जो मिलन चौक से संत पॉल स्कूल के आगे तक जाता है के निर्माण कार्य का शिलान्यास महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने किया। शिलान्यास करते हुए महापौर ने कहा कि शहर का विकास सभी के सहयोग से ही संभव है। आप लोगों ने मुझे मेयर बनाकर नगर निगम को आगे बढ़ाने की जिम्मेवारी सौंपी है। उस जिम्मेवारी का निर्वहन पूरी इमानदारी से करता आया हूँ। नाला या सड़क निर्माण में हमने गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया। महापौर ने संवेदक को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि नाला का निर्माण बेहतर तरीके से कराएं। किसी भी तरह की कटौती करने पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इस मौके पर उप महापौर राजीव रंजन, पार्षद श्रीमती रेखा देवी, समाजसेवी चितरंजन प्रसाद सिंह, मिथिलेश सिंह, शिक्षक नेता सुरेश राय, पार्षद पति शंभु महतो,परमानन्द सिंह, सुरेंद्र महतो, अधिवक्ता वैद्यनाथ सिंह, संवेदक कुमारी शांति राय सहित विभाग के सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता मौजूद थे।