बेगूसराय ::–
विजय कुमार सिंह ::–
@ कुमार आदित्य ने बनाए 52 गेंदों में 74 रन बने मैन ऑफ द मैच
@ बेगूसराय जिले में पहली बार आयोजित किया जा रहा है जोनल टूर्नामेंट
बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा पुलिस लाइन मैदान में आयोजित जोनल T20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में बिहार ब्लू की टीम ने बिहार ग्रीन की टीम को 41 रन से पराजित किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ब्लू की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 176 रनों के स्कोर खड़ा किया टीम के लिए कुमार आदित्य ने सर्वाधिक 52 गेंदों में 74 रन,हृदयानंद सिंह ने 24 गेंदों में 42 बनाए जबकि कुमार रजनीश ने 32 रन बनाए।
टीम ग्रीन की और से कप्तान केशव कुमार ने 2 विकेट जबकि बिपुल कृष्णा,साकेत एवं कुंदन गुप्ता ने 1-1 विकेट प्राप्त किये।
जबाव में खेलते हुए टीम ग्रीन 18 ओवर में 135 रन बनाकर आलआउट हो गयी। टीम की और से कप्तान केशव कुमार ने 21 गेंदों में 40 रन बनाए जबकि कुंदन शर्मा ने 25 तथा अनमोल कुमार बोनी ने 21 रन बनाए।
टीम ब्लू की और से गेंदबाजी करते हुए रेहान खान ने 4 विकेट जबकि राजेश सिंह एवं सौरव कुमार ने 2-2 विकेट प्राप्त किए।
टीम ब्लू के खिलाड़ी कुमार आदित्य को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
मैच के एम्पायर दीपक कुमार एवं अभय शंकर आर्य थे ऑनलाइन स्कोरिंग सुमित कुमार एवं सौरव कुमार ने किया।
इस अवसर पर बिहार किकेट संघ के ऑब्जर्वर राशिद खान मौजूद थे।
इससे पूर्व मैच का उद्घाटन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए बेगूसराय के जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा, आरक्षी अधीक्षक अवकाश कुमार, धृति जीवन हॉस्पिटल के निदेशक डॉ धीरज कुमार, जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ संजीव कुमार, डॉ कुमार सावन, डॉ रंजन चौधरी, डॉ अविनाश कुमार एवं बेगूसराय क्रिकेट के संस्थापक समीर शेखर सिन्हा ने किया।
जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है जिससे तन, मन स्वस्थ रहता है साथ ही एक खिलाड़ी एक एक अच्छा नागरिक भी होता है।उन्होंने खिलाड़ियों को खेल में भी कैरियर बनाने की सलाह दी।
आरक्षी अधीक्षक अवकाश कुमार ने कहा कि क्रिकेट देश का सबसे लोकप्रिय खेल है इस तरह के आयोजन जिले के खिलाड़ियों को नया आयाम देगा।
धृति जीवन हॉस्पिटल के निदेशक डॉ धीरज कुमार ने कहा कि हमारा हर संभव सहयोग खेल खिलाड़ियों को बढ़ाने में रहेगा।
डॉ रंजन चौधरी ने कहा कि लक्षय निर्धारित कर कार्य करें तो सफलता मुमकिन है चाहें वो खेल हो या कोई अन्य क्षेत्र।
आगत अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र एवं फूल के पौधे से जिला संघ के अध्यक्ष विश्वजीत कुमार, उपाध्यक्ष विनोद कुमार चौधरी, संयुक्त सचिव बंटी कुमार, निवर्तमान सचिव रणधीर कुमार, जिला खेल संयोजक बिश्वजीत कुमार ने किया।
इस अवसर पर राज्य पैनल के एम्पायर मो. शाहिद, गौरव भारद्वाज, कन्हैया भारद्वाज, चंदन कुमार, मो.अरमान, कुमार गौरव, अजित कुमार, मो.अबूबकर, जीतू कुमार मौजूद थे।
सोमवार का मैच:-
1:- टीम ग्रीन & ईस्ट जोन 8:30am
2:- टीम ब्लू & नार्थ जोन 12:30 pm