Thu. Dec 25th, 2025

एचएम तीन वर्षो से फर्जी हस्ताक्षर कर निकाल रहे हैं बैंक से राशि, बैंक प्रबंधन ने भी राशि निकासी पर लगाई रोक

छौड़ाही (बेगूसराय) ::–

एनपीएस मोइनटोला सावंत के विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव ने एचएम पर लगाया गंभीर आरोप

सचिव ने बीईओ, डीईओ व डीएम से जांच कर एचएम पर कार्रवाई की लगाई गुहार।

छौड़ाही (बेगूसराय)- सरकार ने अच्छी शिक्षा व्यवस्था को धरातल पर लाने तथा विद्यालयों में वित्तीय लेन-देन की निगरानी हेतु विद्यालय शिक्षा समिति का गठन किया है ताकि समिति के सदस्यों की निगरानी में विद्यालय की राशि का सही उपयोग हो सके। किंतु प्रखंड क्षेत्र के एक विद्यालय से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां विद्यालय के सचिव ने अपने ही विद्यालय प्रधान पर तीन वर्षो से फर्जीवाड़ा कर लाखों रूपये निकालने का गंभीर आरोप लगाया है। मामला प्रखंड क्षेत्र के सावंत पंचायत के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सावंत मोइनटोला का है जहां के प्रभारी एचएम रामकुमार रजक पर विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव ने आशा देवी ने फर्जी हस्ताक्षर कर लाखों रूपए की राशि निकासी करने को लेकर डीएम, डीईओ तथा बीईओ को आवेदन देकर जांच कर उचित कार्रवाई की गुहार लगाई। बीईओ कार्यालय छौड़ाही में आवेदन देने पहुंची सचिव ने बताया कि विद्यालय के प्रधान हमेशा हमारे साथ धोखाधड़ी करते आ रहे हैं तथा हमसे ना ही हस्ताक्षर करवाते हैं और न ही विद्यालय के दो बैंक खातों के वित्तीय लेन-देन की जानकारी देते हैं जिससे उनके द्वारा राशि गबन करने की मंशा प्रतीत हो रही है। आवेदिका सचिव के अनुसार वर्ष 2019-20 में तकरीबन 5 लाख से अधिक की राशि विद्यालय के खाते से एचएम ने अवैध तरीके से निकासी कर ली है, उससे पहले तथा बाद में उन्होनें क्या किया होगा यह जांच में पता लग सकता है। एचएम से बार-बार सभी लेन-देन की जानकारी प्राप्त करना चाहती हूं तो वे डांट फटकार कर हरिजन एक्ट में जेल भिजवाने की धमकी देते हैं। जिससे मैं दहशत में हूं कि कही वे हमारा फर्जी हस्ताक्षर कर अवैध तरीके से राशि तो नहीं निकाल रहे हैं।

विद्यालय के दो खाते हैं संचालित…….

आवेदिका ने फर्जीवाड़ा की आशंका को देखते हुए बीते 15 दिसंबर को यूको बैंक छौड़ाही के शाखा प्रबंधक को आवेदन देकर खाता संख्या 11260110024027 तथा 11260100008982 से फर्जी निकासी करने पर रोक लगाने की मांग की तथा अपना हस्ताक्षर कार्ड निकलवाया। शाखा प्रबंधक के समक्ष हस्ताक्षर मिलान करने के क्रम में सचिव का हस्ताक्षर बैंक के हस्ताक्षर कार्ड से मिलान नहीं हुआ। केवल सचिव का फोटो हस्ताक्षर कार्ड पर लगा हुआ है जिससे वह विगत तीन वर्षो से फर्जीवाड़ा कर राशि निकासी करते आ रहे हैं। देर सवेरे ही सही शाखा प्रबंधक ने अगले दिन 16 दिसंबर को भुगतान पर रोक लगाया और वरीय पदाधिकारी को सूचना देने के लिए कहा।

कुछ तो गड़बड़ी है तभी तो बैंक ने भी लगाया भुगतान पर रोक………

अब सवाल यह उठता है कि जब विद्यालय के सचिव ने तीन वर्ष से बिना सचिव के हस्ताक्षर के राशि निकासी करने का आरोप एचएम पर लगाया है तो बैंक प्रबंधन इतने दिनों से राशि निकासी पर रोक क्यों नहीं लगाई। जब सचिव का हस्ताक्षर मिलान नहीं हुआ और सिर्फ उनकी फोटो हस्ताक्षर कार्ड में था तो बैंक किस आधार पर एचएम को राशि देती रही और आवेदन मिलते ही 16 दिसंबर को दोनों खातों से भुगतान पर रोक क्यों रोक लगा दिया गया। यह जांच के बाद साफ हो सकेगा कि वर्षो से ऐसा क्यों होता रहा और तीन वर्षो में कितनी राशि एचएम ने बैंक खाते से निकाल राशि का उपयोग किस मद में किया।

पूर्व में ग्रामीणों ने भी अधिकारियों को लिखा था पत्र पर नहीं हुई कार्रवाई………

बीते वर्ष 17 जून 2019 को प्रभारी एचएम पर विद्यालय में वित्तीय अनियमितता एवं मनमानी से परेशान विद्यालय के अध्यक्ष रविन्द्र राय, सचिव आशा देवी सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने बीईओ, बीडीओ, डीईओ, डीएम तथा प्रधान सचिव शिक्षा विभाग को पत्राचार कर मध्याह्न भोजन, शौचालय, विद्यालय विकास फंड, बच्चों की फर्जी उपस्थिति, वित्तीय अनियमितता समेत अन्य 14 सूत्री समस्याओं को लेकर कार्रवाई की मांग की थी। किंतु एचएम पर ना तो इसका कुछ प्रभाव पड़ा और ना ही इनपर कोई कार्रवाई की गई जिससे वे विरोध करने वालों पर डराते धमकाते रहते हैं।

प्रभारी एचएम बोले सचिव के पति मांगते हैं नजराना…..

मामले को लेकर विद्यालय के प्रभारी एचएम रामकुमार रजक ने भी माना कि विद्यालय शिक्षा सचिव तथा हमारे हस्ताक्षर से ही राशि निकासी होती है। सचिव के पति भाग्यनारायण यादव अवैध रूप से विद्यालयों के खातों की राशि में से 50 हजार रूपये बतौर नजराना मांगते हैं। जब-जब हमने इसका विरोध किया तो वे आवेदन देकर फंसाने की साजिश रचते हैं। फर्जीवाड़ा का आरोप गलत तथा तथ्यहीन है।

बोले बीईओ……..
इस संबंध में बीईओ योगेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि आवेदन मिला है। सोमवार को विद्यालय जाकर मामले की बारीकी से जांच की जाएंगी। बैंक निकासी तथा अन्य अनियमितताओं की भी जांच-पड़ताल कर दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed