बेगूसराय ::–
18 दिसम्बर 2020, शुक्रवार
युवा जदयू के जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर समस्त छात्र युवाओ की ओर से बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के प्रति सहृदय धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बतलाया कि बिहार मे 20 लाख रोजगार सृजन का प्रस्ताव पारित हो चुका है। माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज तक जो कुछ भी कहा हैं उन्होने उसे पूरा करने का काम किया है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि राज्य की जनता ने एक बार फिर साबित किया है कि उन्हें सुशासन की सरकार के मुखिया नीतीश कुमार पर भरोसा है ना कि विपक्ष की झूठी राजनीति करने वाले नेताओं पर।
जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा ने कहा की चुनाव के दौरान एनडीए ने अपने घोषणा पत्र में 19 लाख रोजगार सृजन करने की घोषणा की थी। सरकार गठन के महज महीने भर हुए हैं और सरकार ने जो वादा किया था। उससे कहीं अधिक रोजगार सृजन का प्रस्ताव पारित कर दिया है। अब राज्य में 19 लाख की बजाय 20 लाख रोजगार सृजित किए जाएंगे।

